आईआईएलएम लखनऊ में कॉन्सिलियम एक्सआईआईएलएम मॉडल संयुक्त राष्ट्र 2025 का भव्य उद्घाटन समारोह सम्पन्न

Oct 14, 2025 - 06:44
 0  6
आईआईएलएम लखनऊ में कॉन्सिलियम एक्सआईआईएलएम मॉडल संयुक्त राष्ट्र 2025 का भव्य उद्घाटन समारोह सम्पन्न

लखनऊ
 आईआईएलएम अकादमी ऑफ हायर लर्निंग, लखनऊ में कॉन्सिलियम एक्स आईआईएलएम मॉडल संयुक्त राष्ट्र 2025 का भव्य उद्घाटन समारोह 12 अक्तूबर 2025 को बड़े उत्साह और गरिमा के साथ आयोजित किया गया। यह सम्मेलन कॉन्सिलियम के सहयोग से आयोजित किया गया है, जिसका उद्देश्य युवाओं को अंतरराष्ट्रीय कूटनीति, नीति-निर्माण और वैश्विक नेतृत्व के व्यावहारिक अनुभव से जोड़ना है।

आईआईएलएम अकादमी ऑफ हायर लर्निंग एक प्रतिष्ठित प्रबंधन संस्थान है, जो प्रबंधन और वाणिज्य के क्षेत्र में स्नातक तथा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के माध्यम से भावी प्रबंधकों और उद्यमियों को तैयार कर रहा है। वहीं कॉन्सिलियम युवाओं को संवाद, नीति-विचार और वैश्विक सहयोग की भावना से जोड़ने वाला एक अग्रणी मंच है।
उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अमिताभ कुमार, भारतीय रेलवे यातायात सेवा (आई.आर.टी.एस.) के अधिकारी, लेखक एवं समाजसेवी व मुख्य अतिथि के रूप में श्री प्रशांत कुमार त्रिवेदी, मीडिया योजना और क्रियान्वयन के क्षेत्र में दो दशकों से अधिक अनुभव रखने वाले वरिष्ठ विशेषज्ञ, की गरिमामयी उपस्थिति रही। दोनों अतिथियों को सम्मेलन के निदेशक जनरल एवं आईआईएलएम के छात्र श्री हितेश त्रिवेदी द्वारा सादर आमंत्रित किया गया।कार्यक्रम का संचालन कुमारी मान्या श्रीवास्तव ने किया ।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों के स्वागत और दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इसके पश्चात दोनों अतिथियों ने अपने प्रेरणादायक विचार साझा किए। तत्पश्चात समितियों की परिचयात्मक प्रस्तुति, कार्यकारी निदेशकों का परिचय तथा निदेशक जनरल का औपचारिक संबोधन हुआ।

सम्मेलन का समापन 13 अक्तूबर 2025 को होगा, जिसके अंतर्गत प्रतिभागियों को श्रेष्ठ प्रतिनिधि, विशेष उल्लेख और सम्माननीय उल्लेख जैसे पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। उद्घाटन समारोह के साथ ही इस दो दिवसीय सम्मेलन की प्रेरणादायक और उत्साहपूर्ण शुरुआत हुई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0