ट्रेन से सफर करने वालों के लिए अलर्ट! इस एक भूल से खाली हो सकता है बैंक खाता
गुड़गांव
अगर आप भी ट्रेन में सफर करते हो तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। ऐसा न हो कि सफर करने के दौरान आपकी एक छोटी सी गलती से आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़े। ऐसा ही एक मामला राजकीय रेलवे पुलिस ने दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से महेंद्रगढ़ के रहने वाले अमित कुमार ने बताया कि वह 26 अक्टूबर को बीकानेर एक्सप्रेस (22472) में दिल्ली से महेंद्रगढ़ जाने के लिए सवार हुआ था। वह अपने दोस्त से फोन पर बात करने लगा और बात करते हुए वह ट्रेन के गेट पर आकर खड़ा हो गया। जब ट्रेन गुड़गांव से रेवाड़ी जाने के लिए चली तो रेलवे लाइन के पास कुछ युवक खड़े हुए थे जिन्होंने एक रस्सी में कुछ भारी सामान बांधा हुआ था।
उन्होंने यह रस्सी उनके हाथ पर मारी जिसके कारण उनका मोबाइल नीचे रेलवे लाइन पर गिर गया। ट्रेन की स्पीड ज्यादा होने के कारण वह न तो ट्रेन से उतर सके और न ही किसी से मदद ले सके। ऐसे में वह युवक मोबाइल लेकर फरार हो गए। महेंद्रगढ़ पहुंचते ही उन्होंने जीआरपी को अपनी शिकायत दी। जीआरपी महेंद्रगढ़ ने मामले में जीरो एफआईआर दर्ज कर गुड़गांव जीआरपी को भेज दी।
जीआरपी गुड़गांव के अधिकारियों ने बताया कि मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 304(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0

