पंजाब में BKI के दो आतंकी गिरफ्तार, हथियार और हैंड ग्रेनेड बरामद

Sep 1, 2025 - 11:44
 0  6
पंजाब में BKI के दो आतंकी गिरफ्तार, हथियार और हैंड ग्रेनेड बरामद

पंजाब 
पंजाब पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए रविवार को बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। काउंटर इंटेलिजेंस पठानकोट, लुधियाना और राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ अमृतसर की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार आतंकियों की पहचान गुरदासपुर के मल्हियां गांव निवासी सरवन कुमार और जक्करिया निवासी बलविंदर सिंह के रूप में हुई है। दोनों के पास से एक आर्गेस हैंड ग्रेनेड और .30 बोर स्टार मार्क पिस्तौल समेत तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी विदेश में बैठे बीकेआई समर्थित आकाओं के निर्देश पर काम कर रहे थे। एक बिचौलिए ने इन्हें आकाओं से जोड़ा था। इससे पहले पठानकोट पुलिस ने इसी नेटवर्क के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया था। इनमें दो किशोर भी शामिल थे। इनके पास से दो .30 बोर स्टार मार्क पिस्तौल बरामद की गई थीं। पुलिस ने एक टारगेट किलिंग को भी नाकाम किया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस नेटवर्क से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

आरोपियों को विभिन्न सुरक्षा प्रतिष्ठानों की रेकी करने का काम सौंपा था ज्यादा जानकारी साझा करते हुए, एआईजी सीआई पठानकोट सुखमिंदर सिंह मान ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को विभिन्न सुरक्षा प्रतिष्ठानों की रेकी करने का काम सौंपा गया था और इस काम को अंजाम देने के लिए उन्हें विस्फोटक और धन मुहैया कराया गया था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी एन्क्रिप्टेड ऐप्स और वर्चुअल फोन नंबरों का इस्तेमाल करके अपने संचालकों से बात कर रहे थे।

एआईजी ने कहा कि बीकेआई समर्थित इस पूरे नेटवर्क का पता लगाने और गिरफ्तार व्यक्तियों द्वारा किए गए पिछले अपराधों की जाँच के लिए आगे की जांच की जा रही है। इस संबंध में, पुलिस स्टेशन एसएसओसी अमृतसर में एफआईआर दर्ज की गई है।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0