WhatsApp का Quick Recap फीचर लॉन्च: अब पुराने मैसेज याद दिलाएगा एक क्लिक में

Jul 22, 2025 - 09:44
 0  6
WhatsApp का Quick Recap फीचर लॉन्च: अब पुराने मैसेज याद दिलाएगा एक क्लिक में

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक कमाल का AI-पावर्ड फीचर लाने की तैयारी कर रहा है. इस फीचर के जरिए आपकी चैटिंग और भी आसान हो जाएगी. इस नए फीचर का नाम Quick Recap है. इसकी मदद से यूजर्स अपने अनरीड मैसेज की Summary हासिल कर सकेंगे. इस फीचर का मकसद यूजर्स के टाइम की बचत कराना और लंबी चैट्स को जल्दी समझना है.

क्या है Quick Recap फीचर?

WhatsApp के इस नए फीचर में Meta AI की मदद से किसी भी चैट में आए अनरीड मैसेज का छोटा और समझने लायक gist पेश किया जाएगा. इसका मतलब अब आपको लंबी-लंबी चैट्स स्क्रॉल नहीं करनी पड़ेगी.

Quick Recap की खास बातें

क्विक रिकैप एक साथ 5 चैट्स तक का जिस्ट निकाल कर दे सकेगा. ये फीचर Meta AI की पावर से चलेगा. यूजर की प्राइवेसी पूरी तरह सेफ रहेगी. इस फीचर में AI चैट समरी प्राइवेट तरीके से तैयार करेगा. Advanced Chat Privacy वाले मैसेज इसमें शामिल नहीं होंगे.

कैसे इस्तेमाल करेंगे Quick Recap?

जब ये फीचर शुरू हो जाएगा तब इसे ऐसे इस्तेमाल किया जा सकेगा. इसके लिए अपनी पसंद की चैट्स सेलेक्ट करनी होगी. ऊपर राइट साइड में दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें. इसके बाद Quick Recap ऑप्शन पर क्लिक करें. आपको उस चैट का जिस्ट दिखाई देगा.

अभी बीटा टेस्टिंग में है ये फीचर

Quick Recap फीचर अभी केवल बीटा वर्जन WhatsApp Beta Android v2.25.21.12 में देखा गया है. लेकिन अभी ये बीटा टेस्टर्स के लिए भी अवेलेबल नहीं किया गया है. ये डेवलपमेंट स्टेज में है. आने वाले अपडेट्स के साथ ये फीचर पहले बीटा यूजर्स को और फिर सभी के लिए शुरू किया जा सकता है.

WhatsApp का Quick Recap फीचर उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है जो डेली कई चैट्स मिस कर देते हैं या ऑफिस ग्रुप्स में ढेरों मैसेज आते हैं. ये फीचर समय बचाएगा और चैटिंग को जल्दी समझने में मदद करेगा. इसके बाद आपकी प्राइवेसी से कोई समझौता नहीं होगा.

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0