2156 करोड़ रुपए की 'अवतार 3' का खलनायक आया सामने , Varang का पोस्टर हुआ रिलीज

Jul 23, 2025 - 13:44
 0  6
2156 करोड़ रुपए की 'अवतार 3' का खलनायक आया सामने , Varang का पोस्टर हुआ रिलीज

लॉस एंजिल्स

फिल्म प्रोड्यूसर जेम्स कैमरून की मोस्ट अवेटेड मूवी 'अवतार: फायर एंड ऐश' में पैंडोरा की आगे की कहानी देखने के लिए तैयार हो जाइये। 'अवतार 3' से फिल्म के विलेन 'वारांग' की पहली झलक दिखा दी गई है। मेकर्स ने ये भी ऐलान कर दिया है कि इसका ट्रेलर कब रिलीज होगा। इसका बजट 25 crores USD यानी 21,56,28,58,750 भारतीय रुपये बताया जा रहा है।

'अवतार' फ्रैंचाइजी का नया चैप्टर इसी साल रिलीज होगा। ये 19 दिसंबर 2025 को ग्लोबली रिलीज होगी। मेकर्स ने तीसरे पार्ट की पहली झलक शेयर कर दी है, जिसने फैंस की धड़कनों को बढ़ा दिया है। पहले पोस्टर में विलेन वारांग का चेहरा है। ये किरदार ऊना चैपलिन निभा रहे हैं। वारांग को मंगक्वान कबीले या ऐश पीपल की नेता कहा जा रहा है। नावी वॉलकैनो (ज्वालामुखी) के पास फायरी एरिया में रहते हैं, जो पैंडोरा के वातावरण में एक नया आयाम जोड़ती है। वारांग का किरदार कहानी में एक अनोखी मुश्किलें लाने के लिए तैयार है।
'अवतार 3' का पहला पोस्टर

'अवतार 3' का ट्रेलर कब आएगा?
मेकर्स ने पहले पोस्टर के साथ ही ये भी बता दिया है कि फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज होगा। उन्होंने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'अवतार: फायर एंड ऐश में वारांग से मिलिए। इस वीकेंड थिएटर्स में स्पेशली 'द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स' के साथ ट्रेलर देखने वाले पहले लोगों में शामिल हों।' बता दें कि 25 जुलाई 2025 को ट्रेलर इस फिल्म की रिलीज के साथ लॉन्च होगा।

यहां दिखाया गया ट्रेलर, ये है कहानी
रिपोर्ट के अनुसार, 'अवतार 3' का ट्रेलर हाल ही में डिज्नी के लॉस एंजिल्स और न्यूयॉर्क ऑफिस में दिखाया गया। इसमें विलेन वारांग को लाल और काले रंग की हेडड्रेस पहने दिखाया गया है। वो जेक और नेयतिरी की बेटी किरी को बंधक बना लेती है और कहती है, 'तुम्हारी देवी का यहां कोई प्रभुत्व नहीं है।'

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0