बिहार में सरपंच की दिनदहाड़े हत्या, आपसी रंजिश में दो पक्षों में चली ताबड़तोड़ गोलियां

Jul 23, 2025 - 15:14
 0  6
बिहार में सरपंच की दिनदहाड़े हत्या, आपसी रंजिश में दो पक्षों में चली ताबड़तोड़ गोलियां

पटना

बिहार में हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामला समस्तीपुर जिले से सामने आया है, जहां एक सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है।

सरपंच और पट्टीदार के बीच चल रहा था विवाद
दरअसल, घटना जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि मटिऔर गांव निवासी और सरपंच सुनील राय एवं उनके पट्टीदार सुधीर राय के बीच आपसी विवाद चला आ रहा था। इसी विवाद को लेकर सुधीर राय ने अपने समर्थकों के साथ सरपंच के बथान पर धावा बोल दिया। दोनों पक्षों के बीच जमकर फायरिंग हुई। इस दौरान उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।

घटना की सूचना मिलते मौके पर पहुंची मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इस घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0