कार्तिक मास में तुलसी पूजन से बनेगी धन की वर्षा, जानें खास उपाय!

Oct 24, 2025 - 08:14
 0  7
कार्तिक मास में तुलसी पूजन से बनेगी धन की वर्षा, जानें खास उपाय!

कार्तिक का महीना व्रतों और त्योहारों के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण होता है. इस माह में करवा चौथ, धनतेरस और दिवाली जैसे त्योहार मनाए जाते हैं. देवउठनी एकादशी भी इसी माह में पड़ती है. जब भगवान विष्णु चार माह की योगनिद्रा से जागते हैं और चतुर्मास का समापन होता है, जिसके बाद विवाह समेत तमाम मांगलिक कामों की शुरुआत हो जाती है.

कार्तिक माह भगवान विष्णु को समर्पित किया गया है. इस माह में भगवान विष्णु का विधि-विधान से पूजन किया जाता है. इस माह में भगवान विष्णु के साथ माता तुलसी की भी पूजी जाती है. माता तुलसी देवी लक्ष्मी का स्वरूप मानी जाती हैं. ऐसे में इस माह में उनकी पूजा का विशेष महत्व धर्म शास्त्रों में बताया गया है. कार्तिक मास में तुलसी पूजन और कुछ विशेष उपाय करने से माता लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है, जिससे जीवन में सुख-समृद्धि और धन संपदा बढ़ती है.

वैदिंक पंचांग के अनुसार, इस साल आठ अक्टूबर से कार्तिक के महीने की शुरुआत हो चुकी है. ये कार्तिक मास अगले महीने पांच नवंबर तक रहेगा.

तुलसी के उपाय

जल चढ़ाएं

कार्तिक मास में रोज जल चढ़ाना चाहिए. ऐसा करना शुभ होता है. इससे माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है, लेकिन द्वादशी तिथि को जल नहीं चढ़ाना चाहिए.

तुलसी के सामने दीपक जलाएं

कार्तिक के पूरे महीने के दौरान तुलसी के सामने घी का दीपक अवश्य प्रज्वलित करना चाहिए. ऐसा शाम के समय में करना चाहिए.

तुलसी पर दूध चढ़ाएं

कार्तिक माह में रोजाना जल में थोड़ा सा दूध डालकर माता तुलसी को चढ़ाना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से आर्थिक तंजी से छुटकारा मिल जाता है.

तुलसी पर चढ़ाएं 16 श्रृंगार

कार्तिक मास में तुलसी माता को चुनरी चढ़ानी चाहिए. साथ ही 16 श्रृंगार का सामान भी अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से दांपत्य जीवन खुशहाल रहता है.

तुलसी की मिट्टी

कार्तिक मास में तुलसी को जल देने के बाद रोजाना उनके जड़ की थोड़ी सी मिट्टी अपने माथे और नाभि पर लगानी चाहिए. ऐसा करने माता तुलसी आशीर्वाद देती हैं.

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0