कौन बनेगा करोड़पति शो का 17वां सीजन, नया प्रोमो रिलीज

Jul 11, 2025 - 12:14
 0  7
कौन बनेगा करोड़पति शो का 17वां सीजन, नया प्रोमो रिलीज

मुंबई

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को लेकर खबरें आ रहीं थीं कि वो कौन बनेगा करोड़पति शो का 17वां सीजन होस्ट नहीं करने वाले हैं. लेकिन अब मेकर्स ने केबीसी 17 का ऑफिशियल प्रोमो रिलीज कर दिया है. इस प्रोमो वीडियो में अमिताभ बच्चन  ने अपनी फिल्म अग्निपथ के विजय के अंदाज में शो की रिलीज डेट का ऐलान करते नजर आ रहे हैं.

बता दें कि वीडियो में अमिताभ बच्चन का विजय के किरदार का अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है. कौन बनेगा करोड़पति शो का नया सीजन 11 अगस्त से सोमवार से शुक्रवार रात के 9 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन केबीसी के सेट पर एक कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं. वो अग्निपथ के अपने किरदार विजय के अंदाज में कहते हैं, “11 अगस्त से अपॉइंटमेंट है अपुन का, मालूम अपॉइंटमेंट, इंग्लिश बोलता है.”

सामने आए इस प्रोमो की शुरुआत में देखने को मिलता है कि एक अमीर आदमी अपने घर आए सेल्समैन से बुरी तरह बात करता है. वो सेलस्मैन कार्पेट पर बिना जूते के बैठा होता है. अमीर आदमी चिल्लाते हुए कहता है, “ये कौन हैं आप? अरे किसने बिठाया है इन्हें इधर? ओ भाईसाबह, जिस कार्पेट पर आपने अपने गंदे पैर रखे हैं ना, इसकी कीमत जानते हैं आप, कार्पेट लंदन से लेकर आया हूं, इसे कोई भी गंदा करेगा? बाहर बिठाओ ऐसे लोगों को, बाहर बैठने की जगह है ना”

‘जहां अक्ल है, वहां अकड़ है’
वो शख्स वहां से जाने लगता है इसके बाद पलटकर उस अमीर शख्स को बताता है कि ये कार्पेट किस चीज से बना है और क्यों गंदा नहीं हो सकता है. फिर शख्स कहता है कि कार्पेट उनके बदोही में भी अच्छा मिलता है, भिजवाते हैं आपके लिए. इसके बाद प्रोमो में अमिताभ बच्चन की एंट्री होती है. वो कहते हैं, “जहां अक्ल है, वहां अकड़ है”. इसके बाद, उस सेल्समैन के पीछे केबीसी का लोगो आता है और केबीसी की बैकग्राउंड ट्यून बजती है.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0