Naagin 7 में इस मशहूर एक्टर की एंट्री, Ekta Kapoor का शो जल्द करेगा धमाकेदार प्रीमियर

Dec 23, 2025 - 10:14
 0  8
Naagin 7 में इस मशहूर एक्टर की एंट्री, Ekta Kapoor का शो जल्द करेगा धमाकेदार प्रीमियर

मुंबई

प्रोड्यूसर एकता कपूर के बहुचर्चित टीवी शो ‘नागिन 7’ का प्रीमियर 27 दिसंबर यानी शनिवार को होने वाला है. इस शो का फैंस बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं. शो में एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी लीड रोल में नजर आने वाली हैं. वहीं, अब शो में एक फेमस एक्टर की भी एंट्री हो गई है.

बता दें कि पिंजारा खुबसुरती का के एक्टर साहिल उप्पल भी एकता कपूर  के सुपरनैचुरल शो ‘नागिन 7’ में नजर आने वाले हैं. एक्टर ने अपने करियर में कई सुपरहिट शोज में काम किया है. खबर है कि साहिल उप्पल को शो में लीड रोल में देखा जाएगा. हालांकि वो किस किरदार में नजर आएंगे इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.

मेकर्स ने शो ‘नागिन 7’ के कई प्रोमो शेयर कर दिया है, जिसे देखने के बाद कहानी का थोड़ा-थोड़ा हिंट मिल रहा है. हालांकि शो देखने के बाद ही सब क्लियर होगा किया इस बार नागिन का मुकाबला किस दुश्मन से होने वाला है.

वहीं, इससे पहले खबर आई थी कि शो में टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस निबेदिता पाल और एक्टर आफरीन दबेस्तानी भी इस शो में नजर आने वाले हैं. मालूम हो कि शो में इस बार महाकुंभ और देश पर आ रही मुसीबत को दिखाया जाएगा. मेकर्स ने इसके लिए धांसू कहानी भी रेडी कर लिया है.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0