स्वदेशी मेला की तैयारियों को लेकर आज बैठक आयोजित

Oct 25, 2025 - 16:14
 0  6
स्वदेशी मेला की तैयारियों को लेकर आज बैठक आयोजित

बिलासपुर 
सी बी एम डी व स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित होने वाले स्वदेशी मेला 14 नवम्बर से 20 नवम्बर तक साइंस कॉलेज मैदान मे लगेगा । 
 एक बैठक में स्वदेशी मेला  के कार्यकर्ताओं की बीच विभागवार दायित्वों का वर्गीकरण किया गया। मेला के संयोजक गुलशन ऋषि की अध्यक्षता में बैठक हुई ।इसमें सदस्यों से सुझाव आमंत्रित किये गए । 

मेला में बिजली,पानी,ट्रेफिक व्यवस्था के सांथ स्वच्छता पर विशेष   ध्यान देने की बात कही गई ।स्वदेशी जागरण मंच के संभागीय संयोजक डॉ सुशील श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि सप्ताह भर चलने वाले मेले में लगभग तीन सौ से अधिक दुकाने लगेंगी जिनमें पूरी तरह से स्वदेश में निर्मित वस्तुओं के स्टॉल लगाए जाएंगे ।मेला स्थल पर ऑटो एक्सपो सहित मनोरंजन के साधन के रूप में विभिन्न प्रकार के झूले आकर्षण का केंद्र होंगे। साथ ही स्थानीय प्रतिभागियों के बीच संस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी ।जिसमें चित्रकला,रंगोली वाइस ऑफ़ बिलासपुर इत्यादि प्रतियोगिताये आयोजित होंगी ।

 बैठक में मेले में आमंत्रण हेतु अतिथियों के नाम साथ ही व्यवस्था के निमित्त प्रभारियों की नियुक्ति की गई इस अवसर पर मेला संयोजक गुलशन ऋषि सुब्रत, चाकी,डॉ सुशील श्रीवास्तव,जी आर जगत,अरुणा दीक्षित,सौमित्र गुप्ता,नीता श्रीवास्तव, विजय ताम्रकार, दीप्तीबाजपेई,ज्योतिन्द्र उपाध्याय ,उचित सूद, लता गुप्ता, प्रणव शर्मा अभिजीत मित्रा, जूही जैन , सुशांत द्विवेदी, नारायण गिरी गोस्वामी, चानी, स्वागता, ऋषभ, महर्षि,विवेक सहित स्वदेशी मेला के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0