अभय चौटाला की अमित शाह से सीधी डील… जेजेपी अब BJP की C-टीम: आदित्य सुरजेवाला

Nov 19, 2025 - 15:14
 0  7
अभय चौटाला की अमित शाह से सीधी डील… जेजेपी अब BJP की C-टीम: आदित्य सुरजेवाला

कैथल 
कैथल विधायक आदित्य सुरजेवाला ने बुधवार को किसान भवन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान इनेलो और जेजेपी पर तीखे राजनीतिक प्रहार किए। उन्होंने आरोप लगाए कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों के दौरान इनेलो ने पर्दे के पीछे से भारतीय जनता पार्टी को लाभ पहुंचाने का काम किया। सुरजेवाला ने दावा किया कि इनेलो नेता अभय चौटाला की “सीधी डील” केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हुई, जिसके बाद इनेलो ने रणनीतिक तौर पर कांग्रेस के वोट बैंक में सेंध लगाने का प्रयास किया।

सुरजेवाला ने कहा कि चुनावों के महत्वपूर्ण समय में इनेलो की कथित भूमिका ने बीजेपी को सीधा फायदा दिया, और यह सब पूर्व नियोजित सियासी समझौते के तहत किया गया। उन्होंने कहा कि अभय चौटाला ने बीजेपी के इशारे पर कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कदम उठाए। उन्होंने इसे लोकतंत्र के साथ धोखा और हरियाणा की जनता के साथ राजनीतिक छल बताया।

जेजेपी पर हमला बोलते हुए सुरजेवाला ने कहा कि पार्टी ने सत्ता पाने की जल्दबाजी में अपनी मूल विचारधारा से समझौता कर लिया और अब पूरी तरह बीजेपी की “C टीम” के रूप में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सत्ता लोभ में जेजेपी नेतृत्व ने बार-बार बीजेपी का साथ दिया, जिससे जनता के बीच उनकी विश्वसनीयता खत्म हो गई है। सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि जेजेपी ने किसानों, युवाओं और कर्मचारियों के हितों की उपेक्षा कर केवल कुर्सी बचाने की राजनीति की है।

प्रेसवार्ता के दौरान सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा की जनता अब इन राजनीतिक मेलजोलों को समझ चुकी है और आने वाले समय में दोनों पार्टियों को इसका जवाब जरूर देगी। उन्होंने विश्वास जताया कि साफ, पारदर्शी और जिम्मेदार राजनीति ही हरियाणा का भविष्य तय करेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0