पंजाब में ट्रैफिक अलर्ट: 29 नवम्बर तक कई मार्ग बंद, नया रूट प्लान जारी
रूपनगर
गुलनीत सिंह खुराना, आई.पी.एस., वरिष्ठ पुलिस कप्तान पुलिस रूपनगर ने प्रैस को बताया कि 19 से 29 नवम्बर तक श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में श्री आनंदपुर साहिब में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें देश-विदेश से लाखों संगतों के आने की उम्मीद है।
इस दौरान जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और संगतों की सुविधा के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि इस दौरान श्री आनंदपुर साहिब को कुल 25 सैक्टरों में विभाजित किया गया है और लगभग 8000 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी तैनात किए जा रहे हैं। इस दौरान यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए जिला पुलिस द्वारा वैकल्पिक मार्गों पर यातायात डायवर्ट किया जाएगा।
जिसके सम्बन्ध में रूपनगर से बिलासपुर/मनाली जाने वाले यातायात को रूपनगर से घनौली-नालागढ़-देहनी-स्वारघाट होते हुए डायवर्ट किया जाएगा तथा मनाली/बिलासपुर से आने वाले यातायात को टी-प्वाइंट देहनी-नालागढ़-घनौली होते हुए रूपनगर की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
इसी प्रकार रूपनगर से नंगल/ऊना जाने वाले यातायात को रूपनगर से हैडवर्क्स-नूरपुरबेदी-झज्ज चौक-कलवां मोड़ होते हुए नंगल/ऊना की ओर डायवर्ट किया जाएगा तथा नंगल/ऊना से रूपनगर आने वाले यातायात को कलवां मोड़-झज्ज चौक-नूरपुरबेदी-हैडवर्क्स होते हुए रूपनगर की ओर डायवर्ट किया जाएगा तथा बुंगा साहिब से गढ़शंकर/नंगल जाने वाले यातायात को बुंगा साहिब-नूरपुरबेदी-झज्ज चौक-कलवां मोड़ होते हुए गढ़शंकर/नंगल की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
इस सम्बन्ध में उचित स्थानों पर यातायात डायवर्जन डिस्प्ले बोर्ड भी लगाए गए हैं। जिला पुलिस ने संगतों की सुविधा के लिए पुलिस कंट्रोल नंबर 9779464100, 85588-10962 और 01887-297072 स्थापित किए हैं, जहां संगतें किसी भी प्रकार की सहायता के लिए संपर्क कर सकते हैं।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0

