भारत-PAK सीमा पर रिमोट एयरक्राफ्ट क्रैश, IAF की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई

Nov 20, 2025 - 17:14
 0  6
भारत-PAK सीमा पर रिमोट एयरक्राफ्ट क्रैश, IAF की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई

जैसलमेर 
राजस्थान के जैसलमेर में आज भारतीय वायुसेना का एक विमान क्रैश हो गया। हालांकि कोई ऐसी चिंता की बात नहीं है क्योंकि यह रिमोट से चलने वाला विमान था और इसमें किसी व्यक्ति या कहें एयरफोर्स पायलट की उपस्थिति नहीं थी। इस घटना में किसी भी व्यक्ति या संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

जहां यह हादसा हुआ है,वह भारत-पाक सीमा के पास पड़ता है। भारतीय वायुसेना ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि एक IAF रिमोट से संचालित विमान (RPA), जो एक नियमित प्रशिक्षण मिशन पर था, इंजन में खराबी आने के बाद जैसलमेर के पास सुरक्षित रूप से आपात लैंडिंग के लिए मजबूर हुआ।" RPA भारतीय वायु सेना की टोही (reconnaissance) और निगरानी (surveillance) क्षमताओं का एक अभिन्न अंग है। वायु सेना ने आगे बताया कि RPA को एक खाली खेत में उतारा गया, जिसके परिणामस्वरूप जमीन पर कोई नुकसान नहीं हुआ और खुद RPA को भी न्यूनतम क्षति हुई।

रामगढ़ पुलिस स्टेशन के सहायक उप-निरीक्षक (ASI) प्रेम शंकर ने बताया कि मानवरहित हवाई वाहन (UAV) को भारत-पाकिस्तान सीमा के करीब स्थित चक नंबर 3, सत्तार माइनर के एक खेत से बरामद किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि सूचना मिलते ही रामगढ़ पुलिस स्टेशन की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। बाद में, भारतीय वायु सेना (IAF) के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और UAV को अपने कब्जे में ले लिया।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0