ऑस्ट्रेलिया ने किया क्लीन स्वीप, पांचवां T20 भी जीता; ड्वारशुइस और ओवेन की चमकदार गेंदबाज़ी

Jul 29, 2025 - 11:14
 0  6
ऑस्ट्रेलिया ने किया क्लीन स्वीप, पांचवां T20 भी जीता; ड्वारशुइस और ओवेन की चमकदार गेंदबाज़ी


सेंट किट्स

ऑस्ट्रेलिया ने पांचवां और आखिरी टी20 मैच तीन विकेट से जीतकर वेस्टइंडीज दौरे का अंत 8-0 से जीत के साथ किया है। कंगारुओं ने टेस्ट सीरीज 3-0 से जीती और इसके बाद पांचों टी20 भी अपने नाम किए। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में टॉस ने भी अहम भूमिका निभाई।  लगातार आठवीं बार टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी के न्योता दिया। वेस्टइंडीज की टीम दो गेंद बाकी रहते 170 रन पर ऑलआउट हो गई। शिमरोन हेटमायेर ने 52 और शेरफान रदरफोर्ड ने 35 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने 18 गेंद बाकी रहते सात विकेट पर 173 रन बना लिए और मैच जीत लिया। मिचेल ओवन ने 37 रन और कैमरन ग्रीन ने 32 रन की पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज दौरे का अंत 8-0 से किया
वेस्टइंडीज दौरे पर ऑस्ट्रेलिया ने पहले तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली। बारबाडोस ने पहला टेस्ट कंगारुओं ने 159 रन से अपने नाम किया। फिर ग्रेनाडा में दूसरा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 133 रन से जीता। फिर जमैका में तीसरे डे-नाइट टेस्ट को भी कंगारुओं ने 176 रन से अपने नाम किया। इसके बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली गई। जमैका में शुरुआती दो टी20 खेले गए। पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट से और दूसरा टी20 आठ विकेट से अपने नाम किया। इन दो मैचों के बाद रसेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया। फिर अगले तीन टी20 सेंट किट्स में खेले गए। तीसरे टी20 को ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट से चौथे टी20 को तीन विकेट से और आखिरी टी20 को भी तीन विकेट से अपने नाम किया। इस तरह वेस्टइंडीज दौरे का अंत ऑस्ट्रेलिया ने 8-0 के साथ किया।

वेस्टइंडीज की पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही थी। 64 रन तक टीम ने चार विकेट गंवा दिए थे। ब्रैंडन किंग 11 रन, कप्तान शाई होप नौ रन और कीसी कार्टी एक रन बनाकर आउट हुए। वहीं, शेरफेन रदरफोर्ड ने 17 गेंद में छह चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन की पारी खेली। इसके बाद हेटमायर ने होल्डर के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी निभाई। होल्डर 15 गेंद में दो चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन की पारी खेली। रोमारियो शेफर्ड कुछ खास नहीं कर सके और आठ रन बनाकर आउट हुए। हेटमायर ने अर्धशतक लगाया। वह 31 गेंद में तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 52 रन बनाकर आउट हुए। मैथ्यू फोर्डे ने 15 रन, अल्जारी जोसेफ ने तीन और अकील हुसैन ने 11 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेन ड्वारशुइस ने तीन विकेट लिए, जबकि नाथन एलिस को दो विकेट मिले। एरॉन हार्डी, शॉन एबॉट, ग्लेन मैक्सवेल और एडम जैम्पा को एक-एक विकेट मिला।

ऑस्ट्रेलिया की पारी
171 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत भी खराब रही। 25 रन पर टीम ने तीन विकेट गंवा दिए थे। ग्लेन मैक्सवेल खाता नहीं खोल सके। जोश इंग्लिस 10 रन और कप्तान मिचेल मार्श 14 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कैमरन ग्रीन ने टिम डेविड के साथ चौथे विकेट के लिए 35 रन की साझेदारी निभाई। डेविड 12 गेंद में एक चौके और चार छक्कों की मदद से तूफानी 30 रन बनाकर आउट हुए। फिर ग्रीन ने मिचेल ओवेन के साथ पांचवें विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी निभाई। ओवेन 17 गेंद में तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 37 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, ग्रीन ने 18 गेंद में पांच चौके की मदद से 32 रन बनाए। ड्वारशुइस नौ रन बनाकर आउट हुए। एरॉन हार्डी 25 गेंद में 28 रन और शॉन एबॉट पांच रन बनाकर नाबाद रहे और कंगारुओं को जीत दिलाई। वेस्टइंडीज की ओर से अकील हुसैन ने तीन विकेट लिए। वहीं, जेसन होल्डर और अल्जारी जोसेफ को दो-दो विकेट मिला।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0