63 की उम्र में दिल दे बैठा सुपरस्टार! 5000 करोड़ की दौलत वाला क्रूज एना डे पर हुआ फिदा

Jul 30, 2025 - 12:44
 0  7
63 की उम्र में दिल दे बैठा सुपरस्टार! 5000 करोड़ की दौलत वाला क्रूज एना डे पर हुआ फिदा

लंदन

टॉम क्रूज और एना डी अर्मस के एक दूसरे को डेट करने की खबरों ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. ये अफवाहें सबसे पहले फरवरी में शुरू हुई थी, जब कपल लंदन में साथ स्पॉट किया गया था. अब फिर से वे एक साथ नजर आए हैं जिससे उनके साथ होने की खबरों को हवा मिल गई है. हॉलीवुड सेलेब्स के लिए प्यार, डेटिंग, साथ रहना, तलाक और ब्रेकअप होना आम बात है. इसी सिलसिले में एक सेलेब्रिटी की लव लाइफ से जुड़ी जानकारी इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रही है, वो है टॉम क्रूज और एना डी अर्मस. दोनों की फोटो काफी वायरल हो रही है.

63 साल के सुपरस्टार टॉम क्रूज और हॉलीवुड एक्ट्रेस एना डी अर्मस की रोमांटिक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. दोनों की फोटो ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है.हाल ही में दोनों को एक साथ स्पॉट किया गया. इससे उनके अफेयर की खबरों को और हवा मिली है. अब सोशल मीडिया पर टॉम क्रूज और एना डे आर्मस की तस्वीरें धड़ल्ले से वायरल हो रही है.

उनकी हाल ही में फिल्म मिशन इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग रिलीज हुई थी. फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था. फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया भी मिली थी. प्यार की कोई उम्र नहीं होती, इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि टॉम क्रूज की उम्र 63 साल है और एना डे आर्मस की उम्र 37 साल है. दोनों में 26 साल का फासला है. लेकिन दोनों की केमिस्ट्री फोटो में तहलका मचा रही है.

वायरल हो रही फोटोज में टॉम क्रूज और एना डे आर्मस को कैजुअल लुक में देखा गया. टॉम क्रूज ब्लू डेनिम और नेवी ब्लू टीशर्ट के संग ब्लू कैप कैरी किए हुए नजर आए.वर्कफ्रंट की बात करें तो टॉम क्रूज आखिरी बार मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग में नजर आए थे. क्रिस्टोफर मैकक्वेरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में हेले एटवेल, विंग रैम्स और साइमन पेग भी लीड रोल में दिखाई दिए थे. बता दें एक फिल्म के लिए टॉम क्रूज 100 करोड़ रुपए से ज्यादा फीस लेते हैं और करीब 5 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0