ट्रंप अब ट्रेड डील में भी मोदी को दबाएंगे : राहुल गांधी का तीखा हमला

Jul 30, 2025 - 16:14
 0  6
ट्रंप अब ट्रेड डील में भी मोदी को दबाएंगे : राहुल गांधी का तीखा हमला

नई दिल्ली

ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच अचानक हुए सीजफायर को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पीएम मोदी पर लगातार हमला बोलते रहे हैं। लोकसभा में भी ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान भी कांग्रेस सांसद ने कहा कि पीएम मोदी साफ तौर पर यह नहीं बोल सके कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मध्यस्थता संबंधी दावा झूठा है। अब राहुल गांधी पर भारत-यूएस ट्रेड डील पर बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि ट्रेड डील में भी डोनाल्ड ट्रंप पीएम मोदी को दबाएगा।

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप ने कई बार दावा किया है कि उन्हीं के प्रयासों की वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर संभव हो सका। हालांकि भारत की ओर से कहा जाता रहा है कि सीजफायर में किसी तीसरे की भूमिका नहीं रही है।

संसद भवन में ऑपरेशन सिंदूर पर हुए चर्चा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने साफ किया कि भारत-पाकिस्तान के बीच अचानक हुए सीजफायर में किसी देश की कोई दखलअंदाजी नहीं थी। हालांकि प्रधानमंत्री ने साफ तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम लेकर ये बात नहीं कही।

30 जुलाई को एक बार फिर पीएम पर हमला करते हुए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पीएम मोदी, ट्रंप का नाम नहीं ले पा रहे क्योंकि उन्हें डर है कि अमेरिकी राष्ट्रपति पूरा सच बता देंगे।लोकसभा में संवाददाताओं से बात करते हुए दावा किया कि पीएम मोदी ने मध्यस्थता संबंधी दावा करने के मामले में राष्ट्रपति ट्रंप का नाम नहीं लिया क्योंकि उन्हें यह पता है कि अगर वह ऐसा करते हैं ट्रंप सारी सच्चाई सामने रख देंगे। सबको मालूम है कि क्या हुआ है।

ट्रंप पूरी सच्चाई बता देंगेः राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल ने कहा, “पीएम मोदी ने यह नहीं कहा कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं। वह बोल भी नहीं पा रहे, जबकि यही वास्तविकता है। अगर पीएम ने बोल दिया, वह (ट्रंप) खुलकर बोल देंगे और पूरी सच्चाई रख देंगे। इसलिए (मोदी) कुछ नहीं बोल रहे हैं। वहीं अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को लेकर राहुल गांधी ने कहा, “अभी वह (ट्रंप) हमसे व्यापार समझौता चाहते हैंष वहां (ट्रंप) दबाएंगे। आप देखना कि कैसा व्यापार समझौता होता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0