रक्षाबंधन पर सफर होगा सस्ता: आधे दाम में बस, ट्रेन और फ्लाइट टिकट, जानें बुकिंग प्रक्रिया

Jul 31, 2025 - 05:44
 0  6
रक्षाबंधन पर सफर होगा सस्ता: आधे दाम में बस, ट्रेन और फ्लाइट टिकट, जानें बुकिंग प्रक्रिया

नई दिल्ली

त्योहारों का सीजन चल रहा है। अगस्त में रक्षा बंधन आने वाला है। त्योहारों पर घर से दूर रहने वाले लोग अपने-अपने घर जाते हैं। त्योहारों के सीजन में ट्रेन, बस और फ्लाइट टिकट काफी महंगे हो जाते हैं। इस कारण लोग ऐसे प्लेटफॉर्म की तलाश में रहते हैं, जहां से वे सस्ते में टिकट बुक कर पाएं। आजकल ज्यादातर लोग ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं। इसके लिए कई ऐप और वेबसाइट हैं। अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर टिकट की कीमत कम होती है। कई जगह डिस्काउंट भी मिलता है। अगर आपने भी घर जाने के लिए अभी तक टिकट बुक नहीं किया है और चाहते हैं कि सस्ते में टिकट बुक कर पाएं तो यह आर्टिकल पढ़ें। हम आपको यहां सस्ते में टिकट बुक करने के कई तरीके बताने वाले हैं। आइये, जानते हैं।

सेल में टिकट पर मिलेगा भारी डिस्काउंट
ट्रेन, बस और फ्लाइट आदि टिकट Makemytrip जैसे प्लेटफॉर्म पर जाकर बुक कर सकते हैं। IRCTC, goIndigo जैसे ऐप्स पर भी यह सुविधा मिलती है। क्या आपको पता है कि आप फ्लिपकार्ट और अमेजन से भी टिकट बुक कर सकते हैं। बता दें कि अमेजन और फिल्पकार्ट दोनों ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सेल आने वाली है और सेल के दौरान प्रोडक्ट के साथ-साथ टिकट बुकिंग पर भी भारी डिस्काउंट मिलेगा।

इस तारीख से बुक करने पर होगा फायदा
Amazon पर Great Freedom festival Sale कल यानी 31 जुलाई को शुरू हो जाएगी। सेल में स्मार्टफोन्स के अलावा ट्रेवल टिकट पर भी छूट दी जाएगी। वहीं, अमेजन के साथ-साथ Flipkart पर भी 1 अगस्त, 2025 से सेल शुरू होने वाली है। इसमें भी टिकट बुकिंग पर बंपर छूट दी जाएगी।

Flipkart पर अगर टिकट 10 हजार की है तो 900 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। 440 रुपये तक का कैशबैक ऑफर भी मिलेगा। साथ ही, सुपर काइन के साथ 300 रुपये और कम हो जाएंगे। इस प्रकार 10 हजार की टिकट पर 1640 रुपये बचाएं जा सकते हैं। SBI के कार्ड पर 15 प्रतिशत तक की छूट, HDFC के कार्ड पर 4500 तक का डिस्काउंट, ICICI के कार्ड पर 15 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।

अमेजन सेल में ट्रेवल बुकिंग पर 50 प्रतिशत तक की छूट होगी। फ्लाइट पर कम से कम 11 प्रतिशत डिस्काउंट होगा। ट्रेन टिकट पर कोई सर्विस चार्ज नहीं लगेगा। इस तरह आप सेल के दौरान अमेजन से आधे दाम में भी टिकट बुक कर पाएंगे। फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन टिकट बुक करके भी अपने पैसे बचा सकते हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0