ब्रह्मास्त्र बनाम सुदर्शन चक्र बनाम त्रिशूल: कौन है सबसे शक्तिशाली दिव्य अस्त्र?

Nov 10, 2025 - 05:44
 0  6
ब्रह्मास्त्र बनाम सुदर्शन चक्र बनाम त्रिशूल: कौन है सबसे शक्तिशाली दिव्य अस्त्र?

ब्रह्मा, विष्णु और महेश हिंदू धर्म के तीन मुख्य देवता हैं. इन तीनों को त्रिमूर्ति कहा जाता है. ब्रह्मा जी को जगत का रचयिता, श्री हरि विष्णु को पालनकर्ता और महेश यानी भगवान शिव को जगत का संहारक माना गया है. हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार, ब्रह्मा जी ने इस जगत की रचना की है. भगवान श्रीहरि विष्णु जगत का पालन करते हैं. इसी तरह शिव जी को जगत का संहार करने वाला कहा गया है. तीनों ही देवताओं के पास अपने-अपने अस्त्र- शस्त्र हैं. तीनों देवाताओं के अस्त्र- शस्त्र बहुत शक्तिशाली हैं.

ब्रह्मा जी के पास ब्रह्मास्त्र है. भगवान श्रीहरि विष्णु के पास सुदर्शन चक्र और शिवजी के पास त्रिशूल है. ये तीनों ही अस्त्र अपने आप में बहुत शक्तिशाली बताए जाते हैं, क्योंकि ये तीनों अस्त्र त्रिमूर्ति के अधीन हैं. मान्यताओं के अनुसार, इन तीनों अस्त्र पर तीनों देवताओं का अधिकार है, लेकिन कई बार लोगों के मन में ये जानने की इच्छा होती है कि ब्रह्मास्त्र, सुदर्शन चक्र और त्रिशूल में सबसे शक्तिशाली कौन सा अस्त्र है? आइए इस बारे में जानते हैं.

ब्रह्मास्त्र- धर्म शास्त्रों के अनुसार, ब्रह्मास्त्र के निर्माता स्वंय ब्रह्मा जी माने जाते हैं. ब्रह्मास्त्र बहुत शक्तिशाली अस्त्र माना जाता है. शक्तिशाली होने के साथ-साथ ये अस्त्र बहुत ही दिव्य और विनाशकारी भी माना जाता है. ब्रह्मास्त्र अचूक अस्त्र है. इस अस्त्र को सिर्फ मंत्रों द्वारा ही सक्रिय किया जा सकता है.

सुदर्शन चक्र- इसकी बात करें तो इसे भगवान विष्णु धारण करते हैं, लेकिन उन्हें ये अस्त्र भगवान शिव ने उनकी घोर तपस्या से प्रसन्न होकर उनको प्रदान किया था. धार्मिक ग्रंथों में सुदर्शन चक्र की उत्पत्ति का संबंध महादेव की तीसरी आंख से जोड़ा जाता है. सुदर्शन चक्र भी एक अचूक अस्त्र है, जिसे कोई काट नहीं सकता.

त्रिशूल- मान्यताओं के अनुसार, महादेव ने खुद त्रिशूल का निर्माण किया था. त्रिशूल सबसे दिव्य और अजेय अस्त्र कहा जाता है. इसका वार कभी खाली नहीं जाता है. इसका उपयोग भगवान शिव और माता पार्वती ही कर सकते हैं.

इन तीनों ही अस्त्रों की अपनी शक्ति है. तीनों ही अत्यंत विनाशकारी है, लेकिन कई मान्यताओं में त्रिशूल को सबसे घातक और विनाशकारी बताया गया है.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0