पंजाब कांग्रेस में बवाल! राजा वड़िंग को लेकर हाईकमान ने जारी किए सख्त आदेश
पंजाब
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की मुश्किलें लगातार बढ़ती नज़र आ रही हैं। पंजाब अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन जसवीर सिंह गढ़ी ने वड़िंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 8 दिनों के भीतर गिरफ्तारी के आदेश जारी किए हैं। सूत्रों के अनुसार, आयोग ने यह आदेश पूर्व केंद्रीय मंत्री बूटा सिंह के खिलाफ की गई कथित नस्लभेदी टिप्पणी को लेकर जारी किए हैं। इस मामले में बूटा सिंह के बेटे सरबजोत सिंह सिद्धू ने शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद कपूरथला पुलिस ने वड़िंग के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।
गढ़ी ने इस मामले में डीएसपी हरगुरदेव सिंह को चंडीगढ़ तलब कर पूछा कि अब तक गिरफ्तारी क्यों नहीं की गई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी हाल में 8 दिनों के भीतर राजा वड़िंग को गिरफ्तार किया जाए। हालांकि, पुलिस का कहना है कि वड़िंग के बयान से जुड़ा वीडियो फिलहाल फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट आने में 7 से 10 दिन का समय लग सकता है।
आयोग अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि, “राजा वड़िंग कोई रॉबिनहुड नहीं हैं कि उन्हें खोजा न जा सके। वे पंजाब में खुलेआम घूम रहे हैं और पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पा रही, यह अस्वीकार्य है।” बता दें कि 4 नवंबर को तरनतारन के एक गांव में आयोजित सभा के दौरान राजा वड़िंग ने पूर्व मंत्री बूटा सिंह को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। इस बयान के बाद से वड़िंग विपक्ष और सामाजिक संगठनों के निशाने पर हैं।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0

