गुरु तेग बहादुर जी 350वें प्रकाश पर्व पर CM भगवंत मान श्रीनगर नगर कीर्तन में हुए शामिल

Nov 20, 2025 - 09:44
 0  8
गुरु तेग बहादुर जी 350वें प्रकाश पर्व पर CM भगवंत मान श्रीनगर नगर कीर्तन में हुए शामिल

पंजाब 
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सिंह, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संजोयक अरविन्द केजरीवाल और जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला एक साथ नगर कीर्तन में शामिल हुए. यह कार्यक्रम श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी प्रकाश पर्व को समर्पित था. तीन बड़े नेताओं का एक मंच पर आकर संगत के साथ चलना इस अवसर को और भी खास बना गया.

श्रीनगर में स्तिथ गुरुद्वारा छेवीं पातशाही से आज भव्य नगर कीर्तन की शुरुआत हुई. इस नगर कीर्तन का उद्देश्य नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी की महान शहादत को श्रद्धा और सम्मान देना है. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, अरविन्द केजरीवाल और उमर अब्दुल्ला संगत के साथ पैदल चले और गुरुवाणी का आशीर्वाद प्राप्त ग्रहण किया. नगर कीर्तन श्रीनगर से चलकर 19 नवंबर को जम्मू, 20 नवंबर को पठानकोट, 21 नवंबर को होशियारपुर पहुंचेगा और अंत में 22 नवंबर को गुरुद्वारा श्री शीश गंज साहिब, श्री आनंदपुर साहिब में समापन होगा. इस यात्रा में इत्र छिड़काव, गतका दल, पंज प्यारे पालकी साहिब, ध्वनि, नगाड़े, डिजिटल म्यूजियम, लंगर सेवा, एम्बुलेंस, बसें और सुरक्षा दल सहित एक विशाल काफिला शामिल है.
 
मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक अवसर बताते हुए कहा कि गुरु तेग बहादुर जी ने मानवता, धर्म की रक्षा और सच के लिए अपना सारा बलिदान दिया, और आज हमें गर्व है, कि उनके संदेश को दुनिया तक पहुंचाने का अवसर मिला.

CM भगवंत मान ने कहा कि पंजाब सरकार इस पवित्र कार्यक्रम को भव्य और अद्वितीय रूप से मनाने के लिए हर जरूरी प्रयास कर रही है. दोनों नेताओं ने गुरु जी के शांत, प्रेम, मानवता, और भाईचारे के संदेश को आज के समय में बेहद महत्वपूर्ण बताया. पंजाब सरकार ने और AAP के नेताओं ने जम्मू-कश्मीर सरकार और सिख संगत का विशेष धन्यवाद किया. उन्होंने बताया कि 1 से 18 नवम्बर तक पंजाब के सभी जिलों में लाइट एंड साउंड शो, कीर्तन दरबार और धार्मिक कार्यक्रम किए गए हैं.

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0