दीपिका कक्कड़ को दोबारा कैंसर होने का खतरा : शोएब

Jul 4, 2025 - 12:14
 0  6
दीपिका कक्कड़ को दोबारा कैंसर होने का खतरा : शोएब

मुंबई

 ‘ससुराल सिमर का’ की सिमर यानी कि दीपिका कक्कड़ पिछले दिनों काफी मुश्किल दौर से गुजरी है। टीवी एक्ट्रेस की कुछ दिन पहले स्टेज 2 लिवर कैंसर की सर्जरी हो चुकी है, जो 14 घंटे तक चली। जो लोग मान बैठे थे कि दीपिका अब बिल्कुल ठीक है उन्हें एक बार फिर बड़ा झटका लग गया है। दीपिका के ट्रीटमेंट को लेकर उनके पति शोएब  ने एक बड़ा अपडेट दिया है।

शोएब इब्राहिम की मानें तो दीपिका पूरी तरह से खतरे से बाहर नहीं है, उन्हें दोबारा कैंसर होने का खतरा है। उन्हाेंने अपने नए व्लॉग में दीपिका की सेहत का हाल बताया है।  इस वीडियो में शोएब और  दीपिका  डॉक्टर से फॉलो-अप अपॉइंटमेंट के लिए जाते हुए नजर आते हैं। इस दौरान शोएब कहते हैं,- "मैं उस तारीख को नहीं भूल सकता., खिड़की के पास बैठा था, बेहद टेंशन में, मेरे दोस्त मेरे साथ थे, बस डॉक्टरों से अपडेट का इंतजार कर रहे थे. तब से एक महीना बीत चुका है."।

एक्टर ने आगे कहा-  "मुझे शुरू में लगा था कि सर्जरी के बाद इलाज हो जाएगा, लेकिन अभी लंबा रास्ता तय करना है। सौभाग्य से, अभी दीपिका के शरीर में कैंसर सेल्स नहीं हैं लेकिन बायोप्सी रिपोर्ट से पता चला है कि ट्यूमर रिपोर्ट में दिखाए गए खतरे से कहीं ज़्यादा रिस्की था"। वे कहते हैं, "यह स्टेज 3 का ट्यूमर था और मेडिकल टर्म के अनुसार यह ठीक से पहचाना नहीं जा सका था, यह काफी अग्रेसिव था और इसके दोबारा होने के चांसेस होते हैं। "

शोएब ने आगे बताया कि दीपिका के डॉक्टर ने उन्हें ओरल मेडिकेशन शुरू करने का सजेशन दिया है, भगवान न करे अगर फ्यूचर में कैंसर सेल्स पाई जाती हैं, तो वे डोज बढ़ा देंगे और IVs के ज़रिए देंगे। उ इम्यूनोथेरेपी के कई साइड-इफेक्ट्स हैं जैसे अल्सर, मतली, चकत्ते, थकान, सुस्ती। शोएब ने यह भी बताया कि  दीपिका का इलाज कम से कम दो साल तक चलेगा और इस दौरान उन्हें बहुत ज़्यादा ध्यान रखना होगा। दीपिका कोई भी दवा, स्कैन या डॉक्टर से फॉलो-अप मिस नहीं कर सकती हैं. वह हर तीन हफ़्ते में स्कैनिंग करवाएंगी। इस खबर ने फैंस को मायूस कर दिया है वह दीपिका के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0