शिक्षा विभाग ने 6 बिन्दुओं का सभी डीईओ को पालन करने का दिया निर्देश

Aug 28, 2025 - 15:14
 0  6
शिक्षा विभाग ने 6 बिन्दुओं का सभी डीईओ को पालन करने का दिया निर्देश


•शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने सभी डीईओ को लिखा पत्र

पटना,


शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों (डीईओ) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के निर्देशों का सख्ती से पालन करने का आदेश जारी किया है। अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने इस संबंध में सभी डीईओ को पत्र लिखकर 6 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है। पत्र में कहा गया है कि विभाग की ओर से प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए जाते हैं। परंतु 26 अगस्त की समीक्षा में पाया गया कि कुछ जिले इन निर्देशों के अनुपालन में लापरवाही बरत रहे हैं। इसके बाद विभाग ने एक सप्ताह के भीतर इनका अनुपालन सुनिश्चित करने कहा है।

•    प्राथमिक विद्यालयों में कम से कम 3 शिक्षक और मध्य विद्यालयों में कम से कम 5 शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।
•    स्थानांतरित शिक्षकों का अंतिम वेतन पुर्जा (एलपीसी) इन और आउट तुरंत पूरा करें। साथ ही, टीआरई-1, 2, 3 के तहत चयनित विद्यालय अध्यापकों, सक्षमता उत्तीर्ण विशिष्ट शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों और प्रधान शिक्षकों का वेतन भुगतान को अपडेट किया जाए।
•    विद्यालयों का नियमित निरीक्षण हो।
•    कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से निगरानी में फोन न उठाने और फोटोग्राफ अपलोड न करने वाले प्रधान शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई करें।
•    ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर शिक्षकों की ओर से दायर परिवाद पत्रों का तुरंत निष्पादन किया जाए।
•    और विभागीय कार्रवाईयों का तुरंत निष्पादन सुनिश्चित किया जाए।

डीईओ करेंगे दैनिक समीक्षा
अपर मुख्य सचिव ने डीईओ को दैनिक समीक्षा कर इन बिंदुओं पर प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। साथ ही, इन बिंदुओं की समीक्षा प्रत्येक सप्ताह मंगलवार और शुक्रवार को मुख्यालय स्तर से की जाएगी। विभाग ने स्पष्ट किया कि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0