पूर्व सरपंच का सिर मुंडवाकर घुमाया! पुलिस कार्रवाई का वीडियो वायरल, सवालों में कानून व्यवस्था

Nov 13, 2025 - 14:14
 0  6
पूर्व सरपंच का सिर मुंडवाकर घुमाया! पुलिस कार्रवाई का वीडियो वायरल, सवालों में कानून व्यवस्था

सोनीपत 
सोनीपत जिले के खरखौदा क्षेत्र में जिम से लौट रहे युवक अजय की हत्या मामले में पुलिस ने गांव पिपली के पूर्व सरपंच रामनिवास को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसका सिर मुंडवाकर हाथों में हथकड़ी लगाई और उसे सड़क पर पैदल घुमाया। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई पुलिस ने अपराध के प्रति सख्त संदेश देने के लिए की है। हत्या का यह मामला गांव पिपली में प्लाट के विवाद से जुड़ा है। 

ग्रामीणों के अनुसार, कुछ समय पहले मृतक अजय और पूर्व सरपंच रामनिवास के बीच इसी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था। सोमवार देर शाम जब अजय जिम से लौट रहा था, तभी स्कूल के पास दो गाड़ियों में आए हमलावरों ने लाठी-डंडों से उस पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल अजय को खरखौदा अस्पताल से रोहतक और फिर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

बेटी का पिता था मृतक
ग्रामीणों ने बताया कि अजय शादी हो चुकी थी, जिसकी एक छोटी-सी बेटी है। परिवार में उसकी पत्नी, मां, बड़ा भाई और भाभी हैं। परिजनों ने बताया कि खेती के सहारे ही परिवार को गुजारा होता था। 

इस मामले में पुलिस का कहना है कि हत्या पुरानी रंजिश के कारण की गई। आरोपी रामनिवास के खिलाफ पहले से भी कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि मामले की विस्तृत जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में साझा की जाएगी और आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0