रामपाल समर्थक बनाम युवा: तनाव बढ़ा, 4 गांवों की तात्कालिक पंचायतें बुलाई गईं

Nov 13, 2025 - 15:44
 0  6
रामपाल समर्थक बनाम युवा: तनाव बढ़ा, 4 गांवों की तात्कालिक पंचायतें बुलाई गईं

भिवानी 
भिवानी जिले के गांव खरक राजान में रामपाल को भगवान कहने पर समर्थकों और गांव के युवाओं के बीच हाथापाई हो गई। इस विवाद का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ग्रामीणों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ, लेकिन गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए खरक राजान की धर्मशाला में चारों पंचायतों की बैठक बुलाई गई, जिसमें मामले पर चर्चा की जाएगी।

जानकारी के अनुसार 10 नवंबर को गांव के सरपंच प्रदीप कुमार पानी निकासी की समस्या को लेकर कुछ ग्रामीणों के साथ इलाके में एकत्र हुए थे। इसी दौरान वहां मौजूद रामपाल समर्थकों ने रामपाल को भगवान कहा जिस पर कुछ युवाओं ने एतराज जताया। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई। बाद में ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया। 

युवाओं का कहना था कि कोई भी अपने मत या इष्ट के प्रति श्रद्धा रख सकता है, लेकिन उसे भगवान का दर्जा देना या अन्य धर्मों का अपमान करना स्वीकार नहीं किया जा सकता। इसी बात को लेकर रामपाल के समर्थक और ग्रामीणों में जमकर बवाल हुआ। अब गांव के शांति के लिए वीरवार शाम 4 बजे खरक राजान की धर्मशाला में पंचायत की बैठक बुलाई गई है। 
 
इन 4 गांवों की बुलाई पंचायत
सरपंच प्रदीप कुमार ने बताया कि इस बैठक में खरक राजान, खरक खांडयान, खरककलां और खरक खुर्द की पंचायतों को आमंत्रित किया गया है। बैठक में विवाद के निपटारे और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सामूहिक सहमति बनाई जाएगी।

पुलिस को नहीं दी गई शिकायत
वहीं इस मामले में गांव खरक कलां चौकी इंचार्ज वीरेंद्र ने बताया कि 10 नवंबर को 2 पक्षों के बीच झगड़ा होने की सूचना मिली थी, लेकिन अभी तक दोनों पक्षों की तरफ से कोई शिकायत नहीं दी गई है। लेकिन इस आपसी मतभेद मामलें में पुलिस नजर बनाए हुए हैं।  

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0