पंजाब में बड़ा ऐलान: अब 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज, लाखों लोगों को राहत

Nov 13, 2025 - 17:14
 0  6
पंजाब में बड़ा ऐलान: अब 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज, लाखों लोगों को राहत

जालंधर
पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई ‘मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना’ के तहत हर परिवार को 10 लाख रुपये तक के इलाज की मुफ़्त सुविधा दी जा रही है। मान सरकार का उद्देश्य है कि राज्यवासियों को अधिक से अधिक स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं और कागज़ रहित इलाज सुनिश्चित किया जा सके।

राज्यवासियों का कहना है कि मान सरकार द्वारा चलाई गई यह योजना लोगों के लिए एक बेहतरीन पहल है। इस योजना के तहत हर व्यक्ति, चाहे वह गरीब हो या अमीर, अपना इलाज करवा सकता है। इस योजना से गरीब परिवारों को बड़ी राहत मिली है। अब गरीब परिवार भी बड़े-बड़े अस्पतालों में अपना इलाज करवा सकते हैं, जबकि पहले वहां इलाज के लिए पहले पैसे देखे जाते थे और फिर इलाज होता था।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0