सत्ता का स्वाद चखने नहीं आई हूं… नेपाल की नई प्रमुख सुशीला कार्की का बड़ा बयान

Sep 14, 2025 - 15:44
 0  6
सत्ता का स्वाद चखने नहीं आई हूं… नेपाल की नई प्रमुख सुशीला कार्की का बड़ा बयान

काठमांडू 
नेपाल की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। देश की नई अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने रविवार को राजधानी काठमांडू के सिंहदरबार पहुंचकर आधिकारिक तौर पर पदभार संभाला। इस मौके पर नेपाल आर्मी के प्रमुख भी मौजूद थे।

सुशीला कार्की का पहला संबोधन
पद संभालने के बाद अपने पहले संबोधन में सुशीला कार्की ने साफ कहा कि उनकी सरकार सत्ता का स्वाद चखने नहीं आए हैं। उन्होंने कहा, 'मेरी टीम और मैं यहां सत्ता का स्वाद चखने नहीं आए हैं। हम 6 महीने से ज्यादा नहीं रुकेंगे और समय आने पर नई संसद को जिम्मेदारी सौंप देंगे। जो लोग तोड़फोड़ और हिंसा में शामिल रहे हैं, उनकी जांच जरूर होगी। जनता का सहयोग मिले बिना हम सफल नहीं हो सकते।'

सुशीला कार्की से युवाओं की उम्मीदें
नेपाल में लंबे समय से अस्थिरता बनी हुई थी। अब युवाओं का मानना है कि सुशीला कार्की के नेतृत्व से देश में बदलाव की उम्मीद जगी है। उनका कहना है कि बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और बेहतर शिक्षा की कमी सबसे बड़ी समस्याएं रही हैं। कई युवाओं ने बताया कि हालात इतने खराब थे कि छोटी-सी सरकारी फाइल आगे बढ़ाने के लिए भी रिश्वत देनी पड़ती थी। आम लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही थी, जबकि बड़े नेताओं के काम आसानी से पूरे हो जाते थे।

संतोष नामक एक युवा का कहना है, 'यह बदलाव बहुत जरूरी था। अब जब कार्की प्रधानमंत्री बनी हैं और पहले जज भी रह चुकी हैं, तो हमें भरोसा है कि पारदर्शिता बढ़ेगी और भ्रष्टाचार कम होगा। थापा ने कहा कि युवाओं को लंबे समय से ऐसे नेतृत्व की जरूरत थी, क्योंकि सबसे ज्यादा समस्याओं का सामना वही कर रहे थे। नेपाल में न तो इंडस्ट्री थी, न मजबूत शिक्षा व्यवस्था और न ही पर्याप्त रोजगार। अब जब नई पीढ़ी नेतृत्व में आगे आई है, तो आने वाले समय में नेपाल के बेहतर भविष्य की संभावना बढ़ गई है।
 
नेपाल-भारत सीमा फिर से खुली
सरकार के पदभार संभालने के बाद हालात सामान्य करने की कोशिशें भी शुरू हो गई हैं। करीब 4–5 दिन बाद नेपाल-भारत बॉर्डर आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। अब छोटे वाहन आधार कार्ड दिखाकर सीमा पार कर सकते हैं। हालांकि, बड़ी गाड़ियों के प्रवेश पर अभी रोक है, क्योंकि दंगों के दौरान भंडार कार्यालय को आग के हवाले कर दिया गया था, जिससे टैक्स और कागजी प्रक्रिया प्रभावित हुई है।

हिंसा में अब तक 61 मौतें
नेपाल में हाल की हिंसक घटनाओं में अब तक 61 लोगों की मौत हो चुकी है। ताजा जानकारी के मुताबिक, काठमांडू के बौद्ध इलाके में एक सुपरस्टोर से आज सुबह छह शव बरामद हुए हैं। हालांकि, धीरे-धीरे हालात सामान्य होते दिख रहे हैं और लोग राहत की सांस ले रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0