इनामुल हक का खुलासा: राधिका यादव वीडियो से कमाई को लेकर बड़ा ऐलान

Jul 16, 2025 - 10:44
 0  6
इनामुल हक का खुलासा: राधिका यादव वीडियो से कमाई को लेकर बड़ा ऐलान

गुरुग्राम
टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के बाद उनका वह म्यूजिक वीडियो वायरल हो गया है, जिसे सोशल मीडिया पर उनकी मौत की वजह बताई जा रही थी। ऐक्टर और सिंगर इनामुल हक के साथ एक साल पहले राधिका ने म्यूजिक एल्बम 'कारवां' में काम किया था, लेकिन इसे अभी तक बहुत कम लोगों ने देखा और सुना था। इनामुल हक ने कहा है कि अब इस वीडियो को काफी लोग देख रहे हैं और इससे जो कमाई होगी उसमें से वह एक भी पैसा अपने पास नहीं रखेंगे।

राधिका यादव की हत्या के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि टेनिस खिलाड़ी को उसके पिता ने इसलिए मारा क्योंकि इनामुल हक के साथ उसका रिश्ता बन गया था। इनामुल हक और राधिका यादव का नाम एक साथ जोड़कर 'लव जिहाद' के दावे किए जाने लगे। इसके बाद अभिनेता और गायक इनामुल ने कई न्यूज चैनल्स को इंटरव्यू देकर अपनी सफाई पेश की। उन्होंने कहा कि राधिका के साथ उनका सिर्फ प्रोफेशनल रिश्ता था कभी किसी तरह की कोई पर्सनल बातचीत नहीं हुई।

राधिका यादव वाले वीडियो पर इनामुल हक का क्या ऐलान
इनामुल हक ने अब द वायर को दिए इंटरव्यू में राधिका के साथ बनाए वीडियो को लेकर एक बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि वह इससे होने वाली कमाई को दान कर देंगे और कोई भी हिस्सा अपने पास नहीं रखेंगे। उन्होंने कहा, 'म्यूजिक वीडियो को बहुत रीच मिल रही है। इसे बहुत लोग देख रहे हैं। मैं यह भी साफ करना चाहता हूं कि उस वीडियो से जो भी रेवेन्यू जेनरेट होगा, वह भी मुझे मेरी पॉकेट में नहीं चाहिए। चाहे वह मुझे चैरिटी (दान) में देना हो... रेवेन्यू मंथली आता है, यह गाना जब तक रहेगा इंटरनेट पर और जब तक इससे रेवेन्यू आता है, मैं एक भी रुपया लेने वाला नहीं हूं।'

राधिका को दिया था बस गुडलक अमाउंट: इनमुल हक
एक सवाल के जवाब में इनामुल हक ने कहा कि उन्हें पता नहीं था कि राधिका समृद्धि परिवार से थीं। उन्होंने कहा, 'मुझे कुछ पता नहीं था। मैंने कहा था कि यह पेड प्रॉजेक्ट नहीं है। हमने कहा था कि आपको एक गुडलक अमाउंट देंगे। हमने उनको 1000-1500 रुपये दिए। हमको यह बता होता कि ऐसा कुछ है तो हमें वह अमाउंट देते हुए भी शर्म आती। मुझे उनका बैकग्राउंड पता नहीं था।'

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0