इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ मामले में जांच पूरी, VC से होगी पेशी

Oct 29, 2025 - 09:44
 0  6
इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ मामले में जांच पूरी, VC से होगी पेशी

इंदौर
इंदौर शहर में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना में पुलिस ने लगभग जांच पूरी कर ली है। वह जल्द ही चालान पेश करेगी। कोर्ट के सामने वीडियो कान्फ्रेंस (वीसी) से पेशी होगी। एमआईजी पुलिस ने मामले में दौलतबाग (खजराना) के अकील पुत्र इम्तियाज को गिरफ्तार किया था। आरोपित ने दो ख्यात खिलाड़ियों से छेड़खानी की थी।

टीआई सीबी सिंह के अनुसार पुलिस ने खिलाड़ियों के कथन ले लिए हैं। इसमें घटना की पुष्टि हुई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी एकत्र किए हैं। आरोपित ने घटना स्वीकार ली है। जल्द ही कोर्ट के समक्ष चालान पेश किया जाएगा। पुलिस पीड़ित खिलाड़ियों की वीसी के माध्यम से पेशी करवाएगी। रिपोर्ट लिखवाने वाले सुरक्षा अधिकारी सिमंस के भी वीसी के माध्यम से कथन होंगे।

अकील ने बताया कि वारदात के दिन वह बाइक से पिता को सत्य सांई नगर छोड़ने गया था। उसके बाद उसने शराब पी। रास्ते में रोबोट चौराहे पर जब विदेशी महिला खिलाड़ी दिखीं तो बाइक पर ही उन्हें हाय किया। रिटर्न जवाब मिलने पर उसका हौसला बढ़ा और सेल्फी लेने के दौरान उसने बेड टच कर दिया।

दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलियाई टीम के सुरक्षा मैनेजर ने पुलिस को बयान दिया है कि दोनों खिलाड़ी बिना सिक्योरिटी के ही जाना चाहती थीं, इसलिए पुलिस उनके साथ नहीं गई।

ई-मेल पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिग की डेट भेजेगी पुलिस छेड़छाड़ की शिकार हुईं ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को इंदौर की एमआईजी थाना पुलिस समंस जारी करेगी। इसके बाद उन्हें कोर्ट में हाजिरी की तारीख पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के लिए लिंक भेजी जाएगी। इस लिंक से वे कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए उपस्थित होकर अपना पक्ष रखेंगी।

एमआईजी थाने के टीआई सीबी सिंह ने बताया- आरोपी अकील के खिलाफ एफआईआर में टीम मैनेजर द्वारा दोनों खिलाड़ियों के प्राथमिक बयान-कथन दर्ज करवा दिए गए हैं। अब हम कोर्ट में चालान डायरी पेश करने के दौरान महिला खिलाड़ियों की उपस्थिति के लिए समंस जारी करेंगे।

यह समंस ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों को ई-मेल किया जाएगा। कोर्ट में जब भी प्रकरण की सुनवाई होगी, उसकी डेट संबंधित खिलाड़ियों को देकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में जज के समक्ष हाजिर करवाया जाएगा।

छेड़छाड़ का आदी, 12 अपराध दर्ज, कई पेंडिंग आरोपी अकील पिता इम्तियाज शेख पर छेड़छाड़ के 12 अपराध दर्ज हैं। कई शिकायतें थाने में पेंडिंग हैं। वह 4 महीने पहले ही उज्जैन की भैरवगढ़ जेल से 10 साल की सजा काटकर इंदौर आया था।

5 थानों की टीमों ने खंगाले 150 से ज्यादा कैमरे पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने आरोपी को पकड़ने के लिए 5 थाने- परदेशीपुरा, एमआईजी, विजयनगर, लसूड़िया और खजराना की टीमों को लगाया था। पुलिस टीम के मेंबरों को हिदायत दी गई थी कि आरोपी के पकड़े जाने तक किसी तरह की जानकारी बाहर नहीं जानी चाहिए। सीनियर अफसर पूरी कार्रवाई की मॉनिटरिंग कर रहे थे।

दो टीमें सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल डाटा की जानकारी इकट्‌ठा कर रही थीं। इस दौरान 150 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के जरिए उसे ढूंढा गया।

परदेशीपुरा थाने के जवानों को जैसे ही आरोपी की लोकेशन आजाद नगर में मिली, वहां पहुंचकर उसे हिरासत में ले लिया गया। जब अकील को थाने लाया गया, उसे पता नहीं था कि विदेशी खिलाड़ियों से छेड़छाड़ को लेकर उसकी शिकायत की गई है।

कार ड्राइवर ने बनाए थे फोटो-वीडियो पुलिस के मुताबिक, छेड़छाड़ की घटना के वक्त मौके से एक कार गुजर रही थी। इसके ड्राइवर ने अपने मोबाइल से आरोपी अकील का वीडियो बनाया। उसे आवाज देकर रोकने की कोशिश भी की। उसकी बाइक का नंबर भी नोट कर लिया।

बाद में वह विजय नगर थाने पहुंचा। यहां पुलिस को महिला खिलाड़ियों के साथ अभद्रता की जानकारी दी।

टीम मैनेजर ने दिए पुलिस के पक्ष में बयान पुलिस ने ऑस्ट्रेलियन टीम के सिक्योरिटी मैनेजर डैनी सिमंस के बयान लिए हैं। जिसमें उन्होंने बताया है कि दोनों ही खिलाड़ियों ने बाहर जाने के दौरान सिक्योरिटी के लिए इनकार किया था। वे बिना सुरक्षा के आना-जाना चाह रही थीं। इसलिए पुलिस उनके साथ नहीं जा पाई।

 

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0