Delhi-Bathinda रेल ट्रैक पर मेंटेनेंस: 8 ट्रेनें रद्द, 5 ट्रेनों का रूट बदला

Nov 19, 2025 - 15:14
 0  10
Delhi-Bathinda रेल ट्रैक पर मेंटेनेंस: 8 ट्रेनें रद्द, 5 ट्रेनों का रूट बदला

बहादुरगढ़ 
हरियाणा के बहादुरगढ़ में दिल्ली-बठिंडा रेल सेक्शन पर मेगा ब्लॉक के कारण आज यानी 19 नवंबर को करीब 7.30 घंटे रेल यातायात बंद रहेगा। बराही-सांखौल फाटक के पास ड्रेन के पुल नंबर 62 पर आरसीसी स्लैब रखा जा रहा है, जिस कारण रेल यातायात बंद किया गया है।

आज सुबह पातालकोट एक्सप्रेस (20424) और दिल्ली सराय रोहिल्ला-बठिंडा इंटरसिटी (20409) बहादुरगढ़ से गुजरने के बाद मेगा ब्लॉक का काम शुरू हुआ। सुबह 10.15 से शाम 5.45 तक होने वाले काम के चलते 8 ट्रेनें रद्द की गई हैं, जबकि 5 ट्रेनें डायवर्ट की गई हैं। जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बराही-सांखौल फाटक के पास पुल नंबर 62 पर आरसीसी स्लैब रखी जा रही है, जिसके चलते मेगा ब्लॉक के कारण 13 ट्रेनों के रूट बदल दिए गए। फाटक बंद रहने से आसौदा, बराही, सांखौल और आसपास के गांवों के लोगों को वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करना होगा, जिससे ग्रामीणों, स्कूली बच्चों, किसानों और ऑफिस जाने वालों को रोजाना कई किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है।

यात्रियों को करना पड़ रहा भारी दिक्कतों का सामना
पिछले दिनों अचानक लगाए गए ब्लॉक से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। इस बार दिल्ली-रोहतक दैनिक रेल यात्री समिति की मांग पर रेल विभाग ने दो दिन पहले ही अग्रिम सूचना जारी कर दी थी। यात्री समिति ने भीड़ को ध्यान में रखते हुए बहादुरगढ़ के ब्रिगेडियर होशियार सिंह से कीर्ति नगर तक मेट्रो की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन मेट्रो के पास पर्याप्त ट्रेनें न होने के कारण यह संभव नहीं हो सका। ऐसे में यात्रियों को भटकना पड़ेगा। 

इस काम के चलते कुछ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव या उन्हें आंशिक रूप से रद्द किया गया है। आज यानी 19 नवंबर को 14732 किसान एक्सप्रेस और 12482 इंटरसिटी एक्सप्रेस केवल रोहतक तक ही आएंगी और दिल्ली नहीं जाएंगी। 14731 किसान एक्सप्रेस और 12481 इंटरसिटी एक्सप्रेस रोहतक से ही अपनी यात्रा शुरू करेंगी। गाड़ी संख्या 16032 अंडमान एक्सप्रेस वाया गोहाना-सोनीपत होकर नई दिल्ली जाएगी और वापस रोहतक नहीं आएगी। अवध-आसाम एक्सप्रेस को शकूर बस्ती-घेवरा के बीच 50 मिनट तक रोका जाएगा। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेनों की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें, ताकि असुविधा से बचा जा सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0