पंजाब के युवाओं के लिए मनीष सिसोदिया का बड़ा ऐलान, जानिए कैसे बदलेगा भविष्य

Oct 9, 2025 - 16:16
 0  6
पंजाब के युवाओं के लिए मनीष सिसोदिया का बड़ा ऐलान, जानिए कैसे बदलेगा भविष्य

जालंधर/चंडीगढ़ 
आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि 'रंगला पंजाब' मिशन के तहत युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मुहैया कराया जाएगा। सिसोदिया ने आज व्यापारी विंग के पदाधिकारियों से मुलाकात की और व्यापारियों की समस्याओं की जानकारी ली।

सिसोदिया ने कहा कि सभी पदाधिकारियों को युवाओं को साथ लेकर उन्हें ज्यादा से ज्यादा रोजगार दिलाने की दिशा में काम करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है और इस संबंध में सरकार से सहयोग मांगा जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि पंजाब में पिछले साढ़े 4 सालों में 'आप' सरकार ने लोगों को रोजगार के ज़्यादा से ज़्यादा अवसर उपलब्ध कराए हैं और बिना किसी भेदभाव या रिश्वत के बड़ी संख्या में योग्य युवाओं को सरकारी नौकरियां दी हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का जन्म भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से हुआ है और पंजाब सरकार भ्रष्टाचार के मामले में कोई समझौता नहीं कर रही है। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0