बिजली कट से परेशान पंजाब वासियों को दिवाली का तोहफा, अब क्षेत्र में बिजली की कमी नहीं रहेगी

Oct 9, 2025 - 10:14
 0  7
बिजली कट से परेशान पंजाब वासियों को दिवाली का तोहफा, अब क्षेत्र में बिजली की कमी नहीं रहेगी

लुधियाना
हलका पूर्बी क्षेत्र के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। अब क्षेत्र में बिजली की कमी नहीं रहेगी, क्योंकि विधायक दलजीत सिंह गरेवाल (भोला) ने आज लगभग 155 करोड़ रुपए के नए बिजली प्रोजैक्ट्स का शुभारंभ किया। इन प्रोजेक्ट्स में नूरांवाला रोड, काकोवाल रोड और फोकल प्वाइंट पर बनने वाले बिजली सब-स्टेशन शामिल हैं। इस अवसर पर मेयर प्रिं. इंदरजीत कौर भी उपस्थित रहीं।

विधायक ग्रेवाल भोला ने जानकारी दी कि फोकल प्वाइंट क्षेत्र में लगभग 150 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे सैंट्रल सब-स्टेशन के शुरू होने से इलाके में बिजली आपूर्ति पहले से अधिक स्थिर और बाधारहित होगी।नूरांवाला रोड और काकोवाल रोड क्षेत्र में 5 करोड़ 22 लाख रुपए की लागत से नए प्रोजैक्ट शुरू किए जा रहे हैं। इनसे इलाके में बिजली आपूर्ति बेहतर होगी, साथ ही ट्रांसफॉर्मर और तारों की पुरानी व्यवस्था को नया रूप दिया जा रहा है ताकि सड़कों और गलियों में लटकती तारों के जाल को खत्म किया जा सके।

विधायक ग्रेवाल ने कहा कि सब्ज़ी मंडी बहादुर के रोड, राहो रोड और हलका पूर्वी के हर उस इलाके में जहां बिजली संबंधी कोई समस्या रही है, वहां समाधान की पूरी योजना तैयार कर ली गई है।मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में आम आदमी पार्टी सरकार पंजाब के सर्वांगीण विकास के लिए वचनबद्ध है और जनता से की गई सभी गारंटियों को पूरा किया जा रहा है।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0