मानसा: हादसे में पूर्व सरपंच समेत दो की मौत

Sep 16, 2025 - 11:44
 0  6
मानसा: हादसे में पूर्व सरपंच समेत दो की मौत

बठिंडा
मानसा जिले में एक पूर्व सरपंच और एक अन्य युवक की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब मोटरसाइकिल सवार युवक एक बस को ओवरटेक कर रहा था और उसकी मोटरसाइकिल सामने से आ रहे पूर्व सरपंच की मोटरसाइकिल से टकरा गई, जिससे दोनों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान कुलदीप सिंह (26 वर्ष) निवासी गांव भूपाल, जिला मानसा और पूर्व सरपंच बिक्कर सिंह (75 वर्ष) निवासी खिआला के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार युवक कुलदीप सिंह मोटरसाइकिल पर गांव भुपाल लौट रहा था। इस दौरान गांव खियाला कलां के पास उसने एक बस को ओवरटेक करने की कोशिश की और उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे बिकर सिंह की मोटरसाइकिल से टकरा गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0