करतारपुर कॉरिडोर खोलो, श्री ननकाना साहिब के दर्शन की अनुमति दो: सिख समुदाय की मांग तेज

Sep 16, 2025 - 11:44
 0  7
करतारपुर कॉरिडोर खोलो, श्री ननकाना साहिब के दर्शन की अनुमति दो: सिख समुदाय की मांग तेज

मोहाली
पंजाब के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर करतारपुर कॉरिडोर को तुरंत खोलने और सिख श्रद्धालुओं के जत्थे को गुरु नानक देव जी की जयंती पर पाकिस्तान स्थित श्री ननकाना साहिब जाने की अनुमति देने की मांग की है। सिद्धू ने लिखा कि हर वर्ष नवंबर माह में भारत से सिख श्रद्धालुओं का एक विशेष जत्था पाकिस्तान जाता है, ताकि वह पहले सिख गुरु श्री गुरु नानक देव जी की जयंती उनके पावन जन्मस्थान श्री ननकाना साहिब में मना सके। वर्ष 2019 में करतारपुर कॉरिडोर खोला गया। 

उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने कॉरिडोर को पांच हफ्तों के लिए बंद किया था, लेकिन अब कई महीने बीत जाने के बावजूद यह कॉरिडोर अभी तक नहीं खोला गया है। इससे श्रद्धालुओं में गहरी निराशा और भावनात्मक आघात देखने को मिल रहा है। सिद्धू ने सवाल उठाया कि जब बीसीसीआई को भारत-पाक क्रिकेट मैचों की की अनुमति दी जा सकती है, तो सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं को क्यों बार-बार आहत किया जा रहा है? पूर्व मंत्री ने पीएम से गुहार लगाई कि सिख समुदाय की भावनाओं का सम्मान करते हुए करतारपुर कॉरिडोर को जल्द से जल्द फिर से खोला जाए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0