पिकनिक की खुशी मातम में बदली: नहाते वक्त बांध में डूबा धर्मेंद्र, 13 घंटे बाद मिला शव

Jul 27, 2025 - 08:14
 0  6
पिकनिक की खुशी मातम में बदली: नहाते वक्त बांध में डूबा धर्मेंद्र, 13 घंटे बाद मिला शव

झांसी

रविवार सुबह करीब 6 बजे सुकुवां ढुकुवां बांध से पिकनिक मनाने गए युवक धर्मेंद्र अहिरवार का पुलिस ने शव बरामद कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। युवक की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

बबीना के आंबेडकर नगर निवासी धर्मेंद्र अहिरवार (28) पुत्र प्रीतम शनिवार शाम अपने दो दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए सुकुवां ढुकुवां बांध गया था। उसके साथ गए दिलीप कुशवाहा पुत्र काली दीन एवं सोनू अहिरवार बाहर नहा रहे थे जबकि धर्मेंद्र बांध की ओर चला गया। कुछ देर बाद धर्मेंद्र ओझल हो गया।

वहां मौजूद लोगों ने महिलाओं के दुपट्टों के सहारे उसे निकालने की कोशिश की लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। बबीना पुलिस शनिवार शाम से ही उसे तलाश रही थी। थाना प्रभारी तुलसीराम पांडे का कहना है कि धर्मेंद्र का शव रविवार सुबह करीब छह जामुन के पेड़ के पास फंसा मिला।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0