प्रीति जिंटा ने ‘गुरु मित्र’ को किया याद, मार्गदर्शन के लिए जताया आभार

Jul 11, 2025 - 15:14
 0  6
प्रीति जिंटा ने ‘गुरु मित्र’ को किया याद, मार्गदर्शन के लिए जताया आभार

मुंबई,

 अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अपने प्रशंसकों को शुभकामनाएं दीं और अपने ‘गुरु मित्र’ आचार्य अशोक द्विवेदी के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रीति अमेरिका में रहती हैं और उन्होंने स्थानीय समयानुसार विशेष पर्व की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने आध्यात्मिक मार्गदर्शन के लिए गुरुजी का धन्यवाद किया। प्रीति ने इंस्टाग्राम पर वाराणसी में खींची गई एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह अपने गुरुजी के साथ बैठी नजर आ रही हैं।

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर के साथ प्रीति ने कैप्शन में लिखा, “गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं। यह दिन अपने आध्यात्मिक गुरु के सम्मान में मनाया जाता है। मैं अपने गुरु मित्र आचार्य अशोक द्विवेदी को धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने मेरी आध्यात्मिक यात्रा को समझने और उसका मार्गदर्शन करने में मेरी मदद की।”

उन्होंने आगे लिखा, “मुझे समझने, मेरा दोस्त बनने और उन सवालों के जवाब खोजने में मेरी मदद करने के लिए धन्यवाद, जिन्हें मैं समझ नहीं पाती थी। आपका हंसमुख मिजाज, विनम्रता के साथ अन्य गुण मुझे ताकत देते हैं और मेरे अंदर की उस ताकत को खोजने में मदद करते हैं, जिसके बारे में मुझे पता नहीं था।”

आचार्य अशोक द्विवेदी के बारे में बता दें, वह श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद के दो बार अध्यक्ष रह चुके हैं और धर्मगुरु भी हैं। प्रीति अक्सर अपने धर्मगुरु से मार्गदर्शन लेती रहती हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रीति जिंटा लंबे ब्रेक के बाद बॉलीवुड में वापसी करने के लिए तैयार हैं। वह फिल्म निर्माता राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘लाहौर 1947’ में नजर आएंगी। पिछले साल अक्टूबर में इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा हुई थी, जिसके स्टार-कास्ट और कहानी सामने आई थी। फिल्म में प्रीति के साथ सनी देओल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

प्रीति की पिछली रिलीज साल 2018 में आई फिल्म ‘भैयाजी सुपरहिट’ थी, जिसमें उनके साथ सनी देओल, अरशद वारसी, अमीषा पटेल और श्रेयस तलपड़े जैसे एक्टर्स अहम भूमिकाओं में हैं।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0