पंजाब सरकार का बड़ा फैसला: लाल लकीर के अंदर रहने वालों को मिलेगा राहत का तोहफा

Jul 6, 2025 - 15:44
 0  7
पंजाब सरकार का बड़ा फैसला: लाल लकीर के अंदर रहने वालों को मिलेगा राहत का तोहफा

खन्ना
पंजाब सरकार द्वारा लाल लकीर के अंदर रहने वाले परिवारों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर ली गई है। राजस्व मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने ऐलान किया है कि जिन परिवारों की रिहायशी जमीन लाल लकीर के अंदर आती है उन्हें अब मालिकाना हक दिया जाएगा। यह फैसला लाखों गरीब और मजबूर परिवारों के लिए नई म्मीद बनकर आएगा, जो कई दशकों से अपने घर पर अधिकार का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 'आप' पहली सरकार होगी जो ये हक देगी।  

मंत्री मुंडियां विधायक मनविंदर सिंह ग्यासपुरा के पायल स्थित दफ्तर पहुंचे थे। वहां उन्होंने हलके के विकास कार्यों और लोगों की समस्याओं के बारे में जाना। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग में ईजी रजिस्ट्री जैसी योजनाओं से लोगों को काफी सुविधा मिल रही है। इससे जमीन की रजिस्ट्री की प्रक्रिया आसान हो गई है और लोग कम खर्च और कम समय में अपनी संपत्ति की रजिस्ट्री करवा रहे हैं। जल्द ही यह प्रक्रिया पूरे पंजाब में लागू कर दी जाएगी। इस अवसर पर विधायक ग्यासपुरा ने कहा कि मान सरकार जन-केंद्रित नीतियों पर काम कर रही है। हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, खासकर गांवों में साधारण घरों में रहने वाले लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0