पंजाबियों की लग गई मौज, मात्र 50 रुपए में लाखों जीतने का हर रोज मौका

Aug 9, 2025 - 11:44
 0  6
पंजाबियों की लग गई मौज, मात्र 50 रुपए में लाखों जीतने का हर रोज मौका

लुधियाना
पंजाब के लॉटरी प्रेमियों की विशेष मांग पर पंजाब राज्य लॉटरीज विभाग  द्वारा डियर- 50 वीकली लॉटरी लांच की गई थी। इसी क्रम में गत 7 अगस्त को इस लॉटरीज विभाग द्वारा डियर-50 वीकली लॉटरी लांच की गई थी। इसी क्रम में गत 7 अगस्त को इस लॉटरी के ड्ऱॉ का परिणाम स्थानीय जिला परिषद में निकाला गया और इसका प्रथम पुरस्कार टिकट नंबर बी-31060 पर निकला। 
 
उक्त टिकट लुधियाना के गिल रोड स्थित स्टॉकिस्ट सोम एजैंसी द्वारा बेची गई। इस लॉटरी स्कीम का प्रथम पुरस्कार 25 लाख रुपए है एवं इसकी टिकट कीमत मात्रा 50 रुपए है। अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर बिगस्टार जी सर्विसेज एल.एल.पी. के सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि अब ग्राहक मात्रा 50 रुपए में अपना भाग्य आजमाकर रोजाना प्रथम पुरस्कार 25 लाख रुपए सहित ढेरों अन्य पुरस्कार जीत सकता है। 

इस लॉटरी स्कीम में 5 सीरीज में टिकटें उपलब्ध है व इसके अंतिम पुरस्कार के लिए कुल 800 नंबर निकाले जाएंगे। इस कारण ग्राहक को अधिक से अधिक विजेता बनने का मौका बनता है। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0