बीजिंग में बारिश बनी कहर, भारी तबाही से 30 लोगों की दर्दनाक मौत

Jul 29, 2025 - 11:44
 0  6
बीजिंग में बारिश बनी कहर, भारी तबाही से 30 लोगों की दर्दनाक मौत

बीजिंग 
चीन की राजधानी बीजिंग इस समय भीषण बाढ़ और बारिश की चपेट में है। बीते कुछ दिनों से जारी मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। बीजिंग के नगर निगम बाढ़ नियंत्रण मुख्यालय के अनुसार अब तक 30 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 80,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने जानमाल के नुकसान को कम करने के लिए राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

बीजिंग के जिन इलाकों में सबसे ज़्यादा मौतें हुई हैं, उनमें मियुन ज़िला सबसे प्रभावित रहा है। यहां 28 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि यानचिंग जिले में दो लोगों की मौत हुई है। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, सबसे अधिक वर्षा मियुन में दर्ज की गई, जो 543.4 मिलीमीटर तक पहुंच गई। इन क्षेत्रों में बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आई हैं।

सड़कें टूटीं, गांवों में बिजली गुल
भारी बारिश और बाढ़ की वजह से बीजिंग में 31 सड़कों को नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा 136 गांवों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। प्रशासन ने लोगों को तेज बहाव वाली नदियों और खतरनाक इलाकों से दूर रहने की चेतावनी दी है। बीजिंग में अभी भी बारिश रुक-रुक कर हो रही है, जिससे हालात और खराब हो सकते हैं।

सतर्कता का उच्चतम स्तर लागू
सोमवार रात बीजिंग के नगर बाढ़ नियंत्रण मुख्यालय ने पूरे शहर में बाढ़ आपात प्रतिक्रिया प्रणाली का सबसे ऊंचा स्तर लागू कर दिया। इसका मकसद यह है कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्यवाही की जा सके। नगर प्रशासन द्वारा सभी संबंधित विभागों को सतर्क किया गया है और संवेदनशील इलाकों में राहत दलों को तैनात किया गया है।

राष्ट्रपति शी जिनपिंग का निर्देश
राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है कि लापता और फंसे हुए लोगों की हर हाल में तलाश की जाए और संकटग्रस्त क्षेत्रों से लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अधिकारियों को सबसे खराब स्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए और हर कदम योजनाबद्ध और वैज्ञानिक तरीके से उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आपात प्रतिक्रिया तत्काल शुरू की जाए ताकि लोगों की जान और संपत्ति को पूरी तरह से सुरक्षित किया जा सके।

प्रधानमंत्री ली क्यांग ने दिए निर्देश
चीन के प्रधानमंत्री ली क्यांग ने भी राष्ट्रीय बाढ़ नियंत्रण अधिकारियों से कहा है कि वे स्थानीय सरकारों को मजबूत और प्रभावशाली जवाब देने में मदद करें। उन्होंने चेतावनी दी कि देश के अन्य हिस्सों में भी मौसम की स्थिति खराब हो सकती है, इसलिए समन्वय के साथ काम किया जाए।

नुकसान का आकलन भी शुरू
बीजिंग में राहत और बचाव कार्य लगातार जारी हैं। हजारों आपदा राहत कर्मियों को प्रभावित क्षेत्रों में भेजा गया है। बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन भी शुरू हो गया है, जिसमें सड़क, बिजली, जल आपूर्ति और आवास जैसे बुनियादी ढांचे की मरम्मत प्राथमिकता है। फिलहाल मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और बारिश की संभावना जताई है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं। सरकार ने लोगों से सतर्क रहने और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0