इंटरनेशनल स्मगलिंग का पर्दाफाश: बैंकॉक-दुबई होते हुए 40 करोड़ का गांजा लेकर हैदराबाद पहुंची महिला गिरफ्तार

Jul 31, 2025 - 07:14
 0  6
इंटरनेशनल स्मगलिंग का पर्दाफाश: बैंकॉक-दुबई होते हुए 40 करोड़ का गांजा लेकर हैदराबाद पहुंची महिला गिरफ्तार

हैदराबाद

राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (RGIA) हैदराबाद पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला यात्री को पकड़ा है. उसके सामान से 400 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक गांजा बरामद किया गया है. इस मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 40 करोड़ रुपये आंकी गई है.

एजेंसी के अनुसार, एनसीबी की ओर से इस संबंध में एक विज्ञप्ति जारी कई गई, जिसमें कहा गया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई. महिला के दो चेक-इन बैग्स की जब जांच की गई तो उनमें भारी मात्रा में गांजा मिला. इस गांजे को हाइड्रोपोनिक तकनीक से उगाया गया था. हाइड्रोपोनिक गांजा एक हाई-क्वालिटी सिंथेटिक गांजा है, जिसे बिना मिट्टी के तकनीक की मदद से उगाया जाता है. यह सामान्य गांजे की तुलना में अधिक प्रभावी होता है.

एनसीबी अधिकारियों की शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि महिला आरोपी ने यह मादक पदार्थ बैंकॉक से मंगवाया था. हाल के समय में बैंकॉक से सीधे आने वाले यात्रियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, इसलिए महिला ने संदेह से बचने के लिए नया तरीका अपनाया और दुबई के रास्ते भारत वापस लौटी.

अधिकारियों का कहना है कि ऐसे कई मामलों में सामने आया है कि तस्कर बैंकॉक से सीधे भारत आने की बजाय तीसरे देश के जरिये ड्रग्स ला रहे हैं, ताकि सुरक्षा एजेंसियों की नजर से बच सकें. फिलहाल एनसीबी महिला से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसका थाईलैंड और भारत में किन लोगों से संपर्क था और क्या यह किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का हिस्सा है.

एनसीबी अधिकारियों ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है और महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही महिला से जुड़े सभी संपर्कों और नेटवर्क की गहराई से जांच की जा रही है, ताकि ड्रग्स की इस चेन का पता लगाया जा सके.

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0