रेवाड़ी पुलिस का कामयाब अभियान: हत्या का कुख्यात आरोपी राजबीर दबोचा गया

Nov 11, 2025 - 14:14
 0  6
रेवाड़ी पुलिस का कामयाब अभियान: हत्या का कुख्यात आरोपी राजबीर दबोचा गया

रेवाड़ी 
रेवाड़ी पुलिस ने ऑपरेशन “ट्रैकडाउन” के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या के कुख्यात आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गुर्जरवाड़ा निवासी राज उर्फ राजबीर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल, दो मैगजीन और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। 

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, राजबीर के खिलाफ छह से अधिक संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, लूट और अवैध हथियार रखने जैसे अपराध शामिल हैं। प्रेस वार्ता में बावल डीएसपी सुरेंद्र श्योराण ने बताया कि आरोपी राजबीर लंबे समय से फरार चल रहा था और हत्या के एक मामले में वांछित था। वह विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय था और पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। 

डीएसपी श्योराण ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसने खुफिया तंत्र की मदद से आरोपी की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी। अभियान के दूसरे चरण में पुलिस ने एक संयुक्त छापेमारी अभियान चलाकर राजबीर को उसके ठिकाने से दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी से बरामद हथियारों के स्रोत के बारे में पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी किन अन्य वारदातों में शामिल रहा है और उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य अपराधी कहां सक्रिय हैं। डीएसपी ने बताया कि इस सफलता से अपराधियों में भय और पुलिस पर जनता का विश्वास दोनों बढ़े हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0