पहला ऑस्कर जीतने के बाद झूमे टॉम क्रूज़, डेबी एलेन संग वायरल हुआ डांस वीडियो

Nov 19, 2025 - 13:44
 0  6
पहला ऑस्कर जीतने के बाद झूमे टॉम क्रूज़, डेबी एलेन संग वायरल हुआ डांस वीडियो

लॉस एंजिल्स

मशहूर हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज को ‘गवर्नर्स अवार्ड्स’ में अपना पहला ऑस्कर मिला। 16 नवंबर को हॉलीवुड के रे डॉल्बी बॉलरूम में कोरियोग्राफर और एक्टर डेबी एलन और प्रोडक्शन डिजाइनर व्यान थॉमस को भी इस स्टार-स्टडेड समारोह में सम्मानित किया गया। एक्टर को ‘मिशन इम्पॉसिबल’ सीरीज और ‘टॉप गन’ फ्रेंचाइजी जैसी बड़ी फिल्मों में शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है। एक्टर को वो अवॉर्ड फिल्म निर्माता एलेजांद्रो जी. इनारिटु ने दिया

अवॉर्ड लेते वक्त 63 वर्ष के एक्टर टॉम क्रूज ने उन सभी लोगों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने फिल्मों को संभव बनाया। एक्टर ने अपने भाषण में कहा, ‘सिनेमा मुझे दुनिया भर में ले जाता है। यह मुझे विविधताओं की कद्र और सम्मान करना सिखाता है। यह मुझे हमारी साझा मानवता भी दिखाता है, कि हम कितने, कितने मायनों में एक जैसे हैं। और चाहे हम कहीं से भी आए हों, उस थिएटर में हम साथ हंसते हैं, साथ महसूस करते हैं, साथ उम्मीद करते हैं, और यही इस कला की शक्ति है।’

टॉम क्रूज के डांस का वीडियो वायरल
इंस्टाग्राम पर एक्टर ब्रैंडन ओ'नील ने ऑफ्टर पार्टी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें टॉम क्रूज पार्टी में डेबी एलन के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। और पार्टी में आए लोगों का अभिवादन भी कर रहे हैं। कैप्शन में लिखा, 'डेबी एलन और टॉम क्रूज को आज ऑनरी ऑस्कर अवॉर्ड मिलने पर बधाई।'

टॉम क्रूज को देख लोगों का रिएक्शन
टॉम को डांस करता देख एक यूजर ने लिखा, 'मुझे बहुत अच्छा लगा कि टॉम पूरी तरह से डूबकर नाच रहे हैं!' एक ने लिखा, 'ठीक है, मिस्टर मिशन इम्पॉसिबल। हम आपको देख रहे हैं।' एक ने लिखा, 'जीवन में और तरक्की करो टॉम। सभी को बधाई।' एक ने लिखा, 'टॉम खूब मौज काट रहे हैं।'

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0