NRI जगमन समरा पर गिरफ्तारी वारंट जारी, सीएम मान के फेक वीडियो वायरल करने का आरोप

Oct 27, 2025 - 10:44
 0  6
NRI जगमन समरा पर गिरफ्तारी वारंट जारी, सीएम मान के फेक वीडियो वायरल करने का आरोप

चंडीगढ़ 

कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की छवि खराब करने की मंशा से फेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए गए थे। वीडियो वायरल कर चर्चा में आए एनआरआई जगमनदीप सिंह उर्फ जगमन समरा के खिलाफ फरीदकोट अदालत से गिरफ्तार वारंट जारी हुआ है। आरोपी जगमन समरा संगरूर के गांव फग्गुवाला का रहने वाला है। 

आरोपी समरा 1 फरवरी 2022 को फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल से जेल कर्मचारियों को उस समय चकमा देकर फरार हो गया था, जब उसे फरीदकोट की केंद्रीय मॉडर्न जेल से बीमार होने की वजह से इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। फरार होने के बाद जेल प्रशासन की शिकायत पर पुलिस ने थाना सिटी फरीदकोट में केस दर्ज किया गया था। इस मामले में अब पुलिस ने 22 अक्तूबर को उसका फरीदकोट अदालत से वारंट जारी करवाया है। 

पुलिस के अनुसार जगमन समरा के खिलाफ 28 नवंबर 2020 को फिरोजपुर जिले के थाना तलवंडी भाई में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था। इस केस में गिरफ्तारी के बाद उसे फरीदकोट की केंद्रीय जेल में रखा गया था। जेल में बीमार होने के कारण उसे 23 दिसंबर 2021 को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से वह जेल कर्मचारियों को चकमा देकर फरार हो गया और बाद में वह दोबारा कनाडा वापस लौट गया। सीएम की फेक वीडियो वायरल करने के बाद चर्चा में समरा के मामलों को लेकर पंजाब पुलिस सरगर्म हुई है और उसके खिलाफ फरीदकोट में दर्ज केस में गिरफ्तारी वारंट जारी करवाया है।

इससे पहले मोहाली स्टेट साइबर क्राइम पुलिस ने आरोपी जगमन समरा के खिलाफ मामला दर्ज किया था। बताया जा रहा है कि वीडियो अश्लील है और एआई से बनाई गई है। मुख्यमंत्री से जुड़ा मामला होने के कारण स्टेट साइबर क्राइम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जगमन समरा को बीएनएस की धारा 340, 353(1), 353(2), 351(2), 336(4) व आईटी एक्ट के तहत नामजद किया है। मामला इंस्पेक्टर गगनप्रीत सिंह के बयान पर दर्ज किया गया है। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0