भीगी साड़ी में अंजलि अरोड़ा का जान्हवी स्टाइल डांस, ट्रोल्स को मिला करारा जवाब

Aug 13, 2025 - 14:14
 0  6
भीगी साड़ी में अंजलि अरोड़ा का जान्हवी स्टाइल डांस, ट्रोल्स को मिला करारा जवाब


नई दिल्ली

'कच्चा बादाम गर्ल' से मशहूर हुईं सोशल मीडिया की सनसनी अंजलि अरोड़ा हाल ही में सोनू निगम के गाने 'दिल पे चलाई छुरियां' को लेकर चर्चा में रहीं। सोशल मीडिया की दुनिया में एक बड़ा नाम बन चुकीं अंजलि का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें वो नीली और गुलाबी साड़ी में बारिश में भीगते हुए डांस कर रही हैं।

अंजलि सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की अपकमिंग फिल्म 'परम सुंदरी' के गाने 'भीगी साड़ी' पर अपने कातिलाना मूव्स दिखाती नजर आ रही हैं। श्रेया घोषाल और सचिन जिगर के इस गाने पर लाजवाब डांस दिखाने में अंजलि ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। अब इस डांस को देख जहां काफी लोगों ने उनके फिगर और टैलेंट की तारीफ की है, वहीं कुछ बेहूदे लोगों ने एमएमएस की चर्चा छेड़ दी है।

कुछ फैन्स सामने आए और बकवास करने वालों को धो डाला
इस वीडियो पर अंजलि के डांस से अधिक लोगों ने बकवास किया है। हालांकि, वहीं कुछ लोग ऐसे बेहूदों को सबक भी सिखाते दिख रहे हैं। किसी ने लिखा कि अंजलि अरोड़ा का वायरल एमएमएस किसने देखा? जिसपर कुछ फैन्स सामने आए और उन्हें धो डाला। एक ने कहा- इज्जत करो लड़कियों की। एक ने कहा- इज्जत करते तो यहां नहीं आते बकवास करने ये लोग।

9 घंटों में ही हुई इस गाने की शूटिंग
बता दें कि जाह्नवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' का ये नया गाना 'भीगी साड़ी' हाल ही में रिलीज हुआ। जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी रोमांटिक फिल्म 'परम सुंदरी' को लेकर खबरों में हैं। हाल ही में जान्हवी ने भीगी साड़ी' के बारे में बात की और बिहाइंड द सीन का किस्सा सुनाया। वीडियो में उन्होंने मेकअप से लेकर 'परम सुंदरी' के सेट कर की झलक दिखाई। उन्होंने बताया था कि इस गाने की शूटिंग 3 दिन में खत्म होनी थी लेकिन उन्होंने इसे 9 घंटों में ही पूरा कर लिया। जान्हवी ने ये भी बताया था कि बारिश के गानों में एक अलग जादू होता है और यही देखकर वो भी बड़ी हुई हैं और आज उन्हें इन सपनों को जीने का मौका मिला।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0