झालावाड़ स्कूल हादसे पर बड़ी कार्रवाई: जिला शिक्षा अधिकारी समेत कई अफसर निलंबित

Jul 28, 2025 - 08:14
 0  6
झालावाड़ स्कूल हादसे पर बड़ी कार्रवाई: जिला शिक्षा अधिकारी समेत कई अफसर निलंबित

जयपुर

झालावाड़ जिले के मनोहर थाना में पिपलोदी गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में दो दिन पूर्व स्कूल भवन की छत गिर जाने से हुए हादसे में जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आज दोषी पाए गए अधिकारियों और कर्मचारियों की खिलाफ शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है।

शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर शासन सचिव शिक्षा कृष्ण कुणाल ने झालावाड़ के प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी नरसो मीणा सहित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार बालासोरिया, पूर्व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर लुहार, मनोहर थाना पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मनपसर प्रभुलाल कारपेंटर, समग्र शिक्षा के सहायक अभियंता झालावाड़ तथा तत्कालीन प्रारंभिक पंचायत शिक्षा अधिकारी राधेश्याम मीणा को जांच के विचाराधीन रखते हुए निलंबित कर दिया है। मनोहर थाना के कनिष्ठ अभियंता जो संविदा पर कार्यरत हैं कि संविदा समाप्त करने के आदेश जारी किए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाध्यापिका मीना शर्मा, प्रबोधक बद्रीलाल लोधा, शिक्षक कन्हैयालाल सुमन, राम बिलास लववंशी तथा जावेद अहमद को घटना वाले दिन प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया गया था। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि बच्चों के जीवन के साथ कोई खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इधर जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए 28 जुलाई से 2 अगस्त 2025 तक कक्षा 1 से 12 तक के सभी राजकीय, गैर राजकीय विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है। जिला कलेक्टर एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अध्यक्ष अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि यह निर्णय हाल ही में पिपलोदी क्षेत्र में विद्यालय भवन के कक्षा कक्ष गिरने से हुए हादसे के मद्देनजर लिया गया है। उन्होंने कहा कि अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए रहेगा, शिक्षकगण विद्यालय में उपस्थित रहेंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0