कर्नल बाठ से मारपीट के मामले से जुड़ी बड़ी खबर आई सामने, हाईकोर्ट ने CBI को सौंपी जांच

Jul 16, 2025 - 10:44
 0  6
कर्नल बाठ से मारपीट के मामले से जुड़ी बड़ी खबर आई सामने, हाईकोर्ट ने CBI को सौंपी जांच

चंडीगढ़ 
कर्नल बाठ से मारपीट के मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। इस मामले में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए जांच सी.बी.आई. को सौंपने के आदेश दिए हैं। आपको बता दें कि पहले इस मामले की जांच चंडीगढ़ पुलिस को सौंपी गई थी। हाईकोर्ट ने माना कि चंडीगढ़ पुलिस इस मामले की निष्पक्ष और प्रभावी जांच करने में असफल रही है।  हाईकोर्ट के इस फैसले की कर्नल बाठ की पत्नी ने सराहना करते हुए कहा कि अदालत का ये फैसला राहत देने वाला है। उन्हें उम्मीद है कि सी.बी.आई. जांच से पूरी सच्चाई सामने आएगी।

गौरतलब है कि 13-14 मार्च की रात को भारतीय सेना के कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ अपने बेटे के साथ पटियाला के राजिंदरा अस्पताल के पास पहुंचे थे। परिवार का आरोप है कि पंजाब पुलिस के जवानों ने बिना किसी कारण के पुष्पिंदर सिंह और उनके बेटे की मारपीट की, जिससे कर्नल पुष्पिंदर सिंह और उनका बेटा घायल हो गए थे। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0