सेंसर बोर्ड ने अहान पांडे के इंटीमेट सीन पर चलाई कैंची, 2 दिन बाद रिलीज हो रही है 'सैयारा'

मुंबई
डायरेक्टर मोहित सुरी की रोमांटिक-ड्रामा फिल्म 'सैयारा', 18 जुलाई के दिन थियटर्स में रिलीज हो रही है. फिल्म से 'पांडे परिवार' का लाड़ला बेटा अहान पांडे डेब्यू करने जा रहे हैं. अहान के साथ फिल्म में अनीत पड्डा भी हैं. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ने फैन्स के बीच खलबली मचाई हुई है. हर किसी को इनकी जोड़ी अच्छी लग रह है.
सेंसर बोर्ड ने फिल्म पर चलाई कैंची?
फिल्म का सेंसर प्रोसेस पूरा हो चुका है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, सेंसर बोर्ड ने फिल्म से कुछ सीन्स डिलीट करने की मांग की है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने इसे U/A 16+ सर्टिफिकेट दिया है. मेकर्स को फिल्म में कुछ बदलाव करने के लिए कहा गया है. चार जगहों पर विवादित शब्दों को बदलने के लिए कहा है. हालांकि, लिस्ट में ये नहीं बताया गया है कि आखिर उनकी जगह और क्या शब्द इस्तेमाल में लाए जा सकते हैं.
इसके अलावा फिल्म में 10 सेकेंड के सेंशुअल, इंटीमेसी, बॉडी एक्स्पोजिंग विजुअल्स को हटाने के लिए कहा है. साथ ही जिस सीन में बाइक पर हीरो-हीरोइन हैं, वहां पर हेलमेट सेफ्टी के लिए डिस्क्लेमर डालने के लिए कहा है. जब ये सारे बदलाव फिल्म में कर दिए जाएंगे, तब जाकर फिल्म के मेकर्स को सेंसर सर्टिफिकेट दिया जाएगा.
सेंसर सर्टिफिकेट में फिल्म की लंबाई 156.50 मिनट्स लिखी है. यानी की 2 घंटे, 36 मिनट और 50 सेकेंड लंबी है ये फिल्म. सेंसर बोर्ड की ओर से ये इकलौती फिल्म नहीं, जिसके इंटीमेट सीन्स पर कैंची चलाई जा रही है. इससे पहले फिल्म 'सुपरमैन' से भी CBFC ने 33 सेकेंड का लंबा इंटीमेट सीन हटाने के लिए कहा था. तब जाकर फिल्म को U/A 13+ सर्टिफिकेट दिया था.
'सैयारा' की होने वाली है बड़ी ओपनिंग
फिल्म एक बड़े बजट में बनी है. जिस तरह से फैन्स के बीच इस फिल्म को लेकर चर्चा हो रही है, उसके मुताबिक, ये एक बड़े लेवल पर ओपनिंग कर सकती है. कयास लगाए जा रहे हैं कि डबल डिजिट्स में इसकी ओपनिंग हो सकती है. बुधवार के दिन फिल्म की 45 हजार टिकट्स बिकी हैं. इसके अलावा 33,500 टिकट्स पीवीआर आयनोक्स, 11,500 टिकट्स सिनेपॉलिस में बिकी हैं. 2,059 टिकट्स मूवीमेक्स चेन में बिकी हैं.
What's Your Reaction?






