डीजीपी का बड़ा बयान: आईएसआई के नापाक मंसूबों को नाकाम करेंगे

Sep 30, 2025 - 11:14
 0  8
डीजीपी का बड़ा बयान: आईएसआई के नापाक मंसूबों को नाकाम करेंगे

संगरूर
ऑपरेशन संधूर’ के बाद आईएसआई लगातार पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश कर रही है, लेकिन पंजाब पुलिस उनके नापाक इरादों को कभी कामयाब नहीं होने देगी। डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने सोमवार को अमृतसर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि अब सीमा पार से हेरोइन की खेप के साथ-साथ छोटे हथियार भी आने लगे हैं, जिसके तहत अब तक कई तस्करों को हथियारों और हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि त्योहारों के सीजन को देखते हुए राज्य भर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिसके मद्देनजर पंजाब पुलिस के अलावा बीएसएफ और अर्धसैनिक बल के जवान हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखेंगे।

इस दौरान उन्होंने ‘ड्रग्स के खिलाफ युद्ध’ अभियान के तहत अब तक के प्रदर्शन की विस्तृत जानकारी भी साझा की। डीजीपी ने कहा कि पंजाब पुलिस का कई देशों में आतंकवादियों और गैंगस्टरों के खिलाफ अभियान चल रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अपराधी यह न सोचें कि वे विदेश में बैठकर सुरक्षित हैं। कानून सभी पर समान रूप से लागू होता है। उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन में सीमावर्ती जिलों में बीएसएफ की सात कंपनियां तैनात की जाएंगी। पिछले दिनों हुई बरामदगी और गिरफ्तारियां इस बात का सबूत हैं कि बीएसएफ और पंजाब पुलिस सीमा पर पूरी तरह तैयार है।

अगले साल होगी 3400 कांस्टेबलों की भर्ती डीजीपी ने कहा कि आने वाले साल में पुलिस में 3400 कांस्टेबलों की भर्ती की जाएगी। 150 इंस्पेक्टर, 450 सब इंस्पेक्टर और 1000 एएसआई को पदोन्नत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस की ओर से एक नया हेल्पलाइन नंबर 1800330110 जारी किया गया है। उन्होंने जनता से इस नंबर पर गैंगस्टरों के खिलाफ सूचना देने की अपील की। 

पंजाब के डीजीपी‌ गौरव यादव सोमवार को अमृतसर में मीडिया को संबोधित करते हुए। निस‘ऑपरेशन संधूर’ के बाद आईएसआई लगातार पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश कर रही है, लेकिन पंजाब पुलिस उनके नापाक इरादों को कभी कामयाब नहीं होने देगी।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0