रोहतक में भीषण हादसा: दो स्कूल बसों की टक्कर, 11 बच्चे घायल—दो की हालत नाजुक

Dec 1, 2025 - 12:14
 0  6
रोहतक में भीषण हादसा: दो स्कूल बसों की टक्कर, 11 बच्चे घायल—दो की हालत नाजुक

रोहतक 
रोहतक में लाखनमाजरा-जींद रोड पर सोमवार सुबह दो स्कूल बसों की भीषण टक्कर में 11 बच्चे और एक महिला घायल हो गए। हादसे में दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को उपचार के लिए पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक बस बच्चों को स्कूल लेकर जा रही थी, जबकि दूसरी बस बच्चों को एक शादी समारोह से वापस ला रही थी। जैसे ही दोनों वाहन लाखनमाजरा-जींद रोड पर आमने-सामने आए, तेज रफ्तार के कारण जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बसों का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे के तुरंत बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जुट गई और लोगों ने राहत-बचाव कार्य शुरू करते हुए बच्चों को बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलते ही बच्चों के परिजन और संबंधित स्कूल प्रबंधन के अधिकारी भी पीजीआई पहुंच गए।

डॉक्टरों के अनुसार, दो बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है, जबकि बाकी घायलों का इलाज जारी है। पुलिस ने दोनों बसों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही से ड्राइविंग की वजह से हुआ, हालांकि विस्तृत जांच रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से स्कूल बसों की फिटनेस, रूट परमिट और ड्राइवरों की जांच के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0