भारत-इंग्लैंड 5वां टेस्ट: इंग्लिश टीम का एलान, नए ऑलराउंडर की हुई एंट्री

Jul 28, 2025 - 10:44
 0  6
भारत-इंग्लैंड 5वां टेस्ट: इंग्लिश टीम का एलान, नए ऑलराउंडर की हुई एंट्री

ओवल

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई से ओवल में शुरू होगा. उससे पहले इंग्लैंड ने अपने टेस्ट स्क्वाड में सरे के ऑलराउंडर जेमी ओवरटन को शामिल किया है.

जेमी ओवरटन ने सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला है

जेमी ओवरटन ने 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड के लिए सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला है. जिसमें उन्होंने 97 रन बनाए और दो विकेट भी लिए, लेकिन उसके बाद से उन्हें टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया. तब से, ओवरटन ने खुद को एक सफेद गेंद विशेषज्ञ के रूप में स्थापित किया है, और इंडियन प्रीमियर लीग सहित दुनिया भर की टी20 लीगों में खेल रहे हैं. उन्होंने अब तक इंग्लैंड के लिए 6 वनडे और 12 टी20 मैच खेले हैं. इसके अलावा जोश टंग, जिन्हें मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान टीम से रिलीज कर दिया गया था, को टीम में बरकरार रखा गया है.

ओवरटन ने इंग्लैंड के लिए अभी तक 1 टेस्ट, 6 वनडे और 12 टी-20 मुकाबले खेले हैं। इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट शेयर करते हुए फैंस को इसकी जानकारी दी है। आधिकारिक बयान में इंग्लैंड क्रिकेट ने कहा हैं कि " इंग्लैंड मेन्स चयन पैनल ने गुरुवार 31 जुलाई से भारत के खिलाफ किआ ओवल में शुरू होने वाले रोथसे पांचवें टेस्ट मैच के लिए सरे के ऑलराउंडर जेमी ओवरटन को टीम में शामिल किया है।"

गौरतलब है कि जैमी ओवरटन ने अपने करियर के एकमात्र टेस्ट मुकाबले में 97 रन बनाने के साथ-साथ 2 विकेट चटकाए थे। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 98  फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 2401 रन बनाने के साथ 237 विकेट अपने नाम किए हैं। बता दें कि जैमी ओवरटन के छह बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने 1.5 करोड़ रुपये की मोटी कीमत में मेगा ऑक्शन में खरीदा था। 

पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्राइडन कार्स, जैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स

सीरीज अभी कहां खड़ी है?

भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा, जिसकी वजह से पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है. मेजबान टीम को ये सीरीज जीतने के लिए अगला मैच जीतना या ड्रॉ करना होगा. इंग्लैंड को पहले और तीसरे मैच में जीत मिली थी जबकि इंडिया ने दूसरे मैच में शानदार जीत दर्ज की थी.

पांचवें टेस्ट के लिए भारत का स्क्वाड

ओवल में खेले जाने वाले अंतिम टेस्ट मैच के लिए भारत ने भी अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया हैं. टीम में चोटिल ऋषभ पंत की जगह तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन को टीम में शामिल किया गया है.

टीम इंडिया का स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज, अर्शदीप सिंह और एन जगदीसन (विकेटकीपर)

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0