पहली बार साथ आए आमिर खान और जुनैद खान, ‘अंदाज़ अपना अपना’ का जादू दोहराकर किया ‘सितारे ज़मीन पर’ की यूट्यूब रिलीज़ का ऐलान

Jul 31, 2025 - 16:08
 0  2
पहली बार साथ आए आमिर खान और जुनैद खान, ‘अंदाज़ अपना अपना’ का जादू दोहराकर किया ‘सितारे ज़मीन पर’ की यूट्यूब रिलीज़ का ऐलान
  • आमिर-जुनैद खान की जोड़ी ने किया ‘सितारे ज़मीन पर’ की यूट्यूब रिलीज़ का अनोखा ऐलान, ‘अंदाज़ अपना अपना’ पैरोडी से जीता दिल

थियेटरों में शानदार सफलता पाने के बाद ‘सितारे ज़मीन पर’, जो 2007 की सुपरहिट ‘तारे ज़मीन पर’ का स्पिरिचुअल सीक्वल है, अब एक अलग रास्ता अपनाने जा रही है। आमिर खान दर्शकों के लिए मनोरंजन को और करीब लाते हुए इस फिल्म को 1 अगस्त 2025 से सिर्फ ₹100 में यूट्यूब पर रिलीज़ कर रहे हैं। इस खबर ने फैंस को बेहद खुश कर दिया है, और इसे और खास बनाने के लिए आमिर खान अपने बेटों जुनैद खान और आज़ाद खान के साथ ‘अंदाज़ अपना अपना’ की एक मजेदार पैरोडी में फिल्म की यूट्यूब रिलीज़ की घोषणा करते नजर आए।

‘सितारे ज़मीन पर’ की यूट्यूब रिलीज़ का ऐलान करने वाला प्रोमो जारी हो गया है, और आमिर खान ने इसमें एक मजेदार ट्विस्ट जोड़ दिया है। प्रोड्यूसर-डायरेक्टर राजकुमार संतोषी की मौजूदगी के साथ, इस प्रोमो में पहली बार आमिर खान और उनके बेटे जुनैद खान को साथ में ऑन-स्क्रीन देखा गया। पिता-बेटे की इस जोड़ी ने ‘अंदाज़ अपना अपना’ की यादगार झलकियों को दोबारा रचते हुए एक अनोखे और मजेदार अंदाज़ में फिल्म की रिलीज़ का एलान किया। प्रोमो में आमिर खान के छोटे बेटे आज़ाद खान की मौजूदगी ने इसे और भी दिलचस्प बना दिया, जिससे यह वाकई पहले कभी न देखी गई प्रस्तुति बन गई है।

आमिर खान के साथ काम करने के अनुभव पर फ़ीवर फ़िल्म्स के डायरेक्टर वैभव बुंधू ने कहा, “फ़ीवर फ़िल्म्स में, एक ऐड प्रोडक्शन हाउस के तौर पर हमारा मकसद है कि क्रिएटिव एजेंसियों और ब्रांड क्लाइंट्स की तरफ से आने वाली बेहतरीन कहानियों को बेहतरीन तरीके से पेश किया जाए। इस ऐड फिल्म को डायरेक्ट करना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा था, क्योंकि मुझे लीजेंड आमिर खान के साथ काम करने का मौका मिला, और इसमें ‘अंदाज़ अपना अपना’ जैसी कल्ट फिल्म का मजेदार रेफरेंस इस्तेमाल करने का भी। जिस प्रोडक्ट को हम इस ऐड फिल्म में पेश कर रहे हैं, वो खुद एक कहानी है।”

“फ़ीवर फ़िल्म्स” एक नई सोच वाला ऐड फिल्म प्रोडक्शन हाउस है, जो क्रिएटिव एजेंसियों और क्लाइंट्स के लिए ऐड फिल्में बनाता और उन्हें बेहतरीन तरीके से पेश करता है। यह टीम कॉपीराइटर्स के साथ क़रीबी तरीके से काम करने में यक़ीन रखती है, ताकि उनकी कल्पनाओं को सबसे असरदार और दिल को छू लेने वाले अंदाज़ में ज़िंदगी दी जा सके। इनके पास भारत के कुछ बेहतरीन कहानीकार डायरेक्टर्स हैं, और ये अमिताभ बच्चन और आमिर खान जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ ऐड फिल्में बना चुके हैं।

यह प्रोमो फ़ीवर फ़िल्म्स ने सोचा, बनाया और पूरा तैयार किया है। इसके मजेदार और हल्के-फुल्के अंदाज़ ने इसे कॉमेडी क्लासिक ‘अंदाज़ अपना अपना’ को एक बढ़िया और प्यारा सलाम बना दिया है।

आर.एस. प्रसन्ना के निर्देशन और दिव्य निधि शर्मा की लिखी कहानी पर बनी ‘सितारे ज़मीन पर’ में आमिर खान, जेनेलिया देशमुख नजर आएंगे और इसके जरिए दस नए चेहरों को लॉन्च किया जा रहा है। आगे आमिर खान ‘लाहौर 1947’ (जिसमें सनी देओल और प्रीति जिंटा हैं) और ‘एक दिन’ (जिसमें जुनैद खान और साई पल्लवी हैं) प्रोड्यूस कर रहे हैं। दोनों फिल्में उनके बैनर आमिर खान प्रोडक्शंस के तहत बन रही हैं।

https://youtu.be/GBaRZN8YpH8?si=i3qpKGfrchaZyYvD

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0